शहर में पूर्व में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो चुका है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिनों में तापमान में उतार चढ़ाव की संभावना है। प्रदेश में दो दिन बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका जोधपुर में आंशिक असर दिखाई देगा। लेकिन इससे जोधपुर की तपीश पर ज्यादा असर नहीं दिखाई देगा।
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय था, जिसकी वजह से शहर में बादलों की आवाजाही चल रही थी। शहर में रविवार तक बादलों की आवाजाही जारी थी। लेकिन इस पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार को समाप्त हो गया, जिसकी वजह से शहर में खुली धूप निकलने लगी और तापमान बढ़ने लगा। जोधपुर शहर का अधिकतम तापमान सोमवार को 32.4 रिकॉर्ड हुआ।
बीकानेर-जैसलमेर जिलों पर होगा सर्वाधिक असर
मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ अगले 48 घंटों में सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। जिसका ज्यादा असर बीकानेर व जैसलमेर जिलों में दिखाई देगा। वहीं इसके असर से 30 मार्च को इस विक्षोभ के प्रभाव सर्वाधिक रहने और राज्य के ऊपर एक प्रेरित एंटी साइक्लोन सिस्टम बनने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के जिलों में एक बार पुनः मध्यम से तीव्र आंधी की संभावना बनेगी। वहीं तेज हवाएं (30-40 Kmph) और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है।