Jodhpur News

नाराज पति ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग:पत्नी ने साथ जाने से मना किया तो खुद पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी, 60% झुलसा

दस महीने पहले पति को छोड़कर चौपासनी रोड चीरघर स्थित स्पा सेंटर में काम कर रही पत्नी को पति लेने आया तो उसने उसके साथ जाने से मना कर दिया। इससे नाराज पति ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। लोगों ने देखा तो पानी डालकर आग बुझाई और उसे अस्पताल भिजवाया। वह करीब साठ फीसदी तक जल गया। मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पत्नी को थाने लेकर आई तो पूरा मामला सामने आया। मामले में अभी किसी तरह का केस दर्ज नहीं किया है। जांच के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि बालोतरा निवासी राकेश माली ने त्रिपुरा की एक युवती आरती से तीन साल पहले शादी की थी। वह उसे वहां से ब्याह कर लाया था। दो साल तक दोनों साथ रहे। करीब 10 महीने पहले आरती अपने पति को छोड़कर जोधपुर आ गई। वह तीन महीने से जोधपुर में उसे तलाश रहा था। राकेश ने बालोतरा एसडीएम से 97 सीआरपीसी का सर्च वारंट भी जारी करवा रखा है।

शुक्रवार को राकेश को पता चला कि उसकी पत्नी चीरघर स्थित स्पा सेंटर पर काम करती है। वहां पहुंचा तो उसने उसे पहचान लिया। आरती से उसने घर चलने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया और कहा कि वह यहीं पर काम करेगी।

कई बार कहने के बाद भी जब युवती नहीं मानी तो वह पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल भरकर लाया और स्पा सेंटर के सामने ही खुद पर पेट्रोल छिड़क आग लगा ली। यह देख आसपास के लोगों ने दुकान व घर से पानी लेकर उस पर छिड़का। आग बुझने तक राकेश बुरी तरह झुलस चुका था। फिर एंबुलेंस बुलवाई और पुलिस ने उसे एमजीएम में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पत्नी ने कहा- पति पीटता है, कई बार सिगरेट से दागा, इसलिए मजबूरी में छोड़ दिया

थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस स्पा सेंटर से आरती को पूछताछ के लिए देवनगर थाने लेकर आई। आरती ने बताया कि शादी के कुछ दिन तक तो राकेश ने उसे ठीक से रखा। फिर वह उसके साथ मारपीट करने लगा। कई बार तो उसे सिगरेट से दागा। इतना पीटता था कि मुंह पर कई निशान रह जाते थे और होंठ फट जाते थे। इस कारण उसने मजबूरी में छोड़ दिया। आरती से पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया।

Leave a Comment