Today Jodhpur Is On Red Alert बिपरजॉय तूफान का असर शनिवार अलसुबह 5 बजे से ही शुरू हो गया। शनिवार को दिन भर कहीं धीमी तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश का दौर चलता रहा। जोधपुर को रेड केटेगरी से हटाकर ऑरेंज कैटेगरी में रखा गया है। लेकिन अभी भी खतरा पूरी तरह से कम नहीं हुआ। बाड़मेर में बाढ़ के हालात पैदा कर चुका इस चक्रवात का सरकुलेशन पॉइंट अब जोधपुर और पाली की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में शनिवार देर रात या रविवार को जोधपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
इससे पहले रात भर बारिश थमी हुई रही।
जोधपुर शहर में दोपहर बाद बारिश ने रफ्तार पकड़ी और किसी क्षेत्र में धीमी तो कहीं तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। शहर की सड़कों पर भी हमेशा की तुलना में भीड़ कम नजर आई। बाजार में भी कई दुकान है नहीं खुली।

शनिवार को पूरे दिन जोधपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 1 दिन में 200 एमएम से ज्यादा बारिश हो सकती है। हालांकि सुखद बात यह है कि चक्रवात में आने वाली तूफानी हवाओं की गति अब काफी कम हो चुकी है। डर्बी कॉलोनी सहित कुछ निचली बस्तियों में पानी भरने के खतरे को देखते हुए नगर निगम ने मड पंप लगाए हैं।


जोधपुर सहित आसपास के जिलों में बिपरजॉय चक्रवात तूफान 16 से 18 जून तक असर दिखाएगा। 16 तारीख जाने की शुक्रवार दोपहर बाद से तेज हवाओं और बारिश का दौर जोधपुर शहर सहित आसपास के गांव में शुरू हो चुका था। शुक्रवार रात तक रुक-रुक कर तीन अलग-अलग स्लॉट में बारिश का दौर चला। उसके बाद रात को भी बारिश की आशंका जताई गई थी लेकिन पूरी रात मौसम शांत रहा।

शनिवार सुबह बारिश का नजारा। जोधपुर में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है।
अलसुबह 5:00 बजे एक बार फिर से कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। इधर शनिवार को मौसम विभाग की ओर से जोधपुर जिले में जारी रेड अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। सिविल डिफेंस और एसडीआरएस की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Today Jodhpur Is On Red Alert पंप लगाकर पानी खाली करने का प्रयास
हल्की सी बारिश में जिन कॉलोनियों में पानी भर जाता है वहां नगर निगम ने विशेष सतर्कता दिखाते हुए टीमें तैनात कर दी है। डर्बी कॉलोनी में पंप लगाकर पानी खाली करने का प्रयास शुरू कर दिया है। नगर निगम दक्षिण के आयुक्त उत्सव कौशल में इसका मौका निरीक्षण भी किया। इसके अलावा अन्य निचली बस्तियों में भी प्रशासन पूरी तरह से नजरें बनाए हुए हैं।

ड्रेनेज की पोल खुली, कई सड़के पानी से भरी
इस चक्रवाती तूफान ने मानसून से पहले ही प्रशासन की परीक्षा ले ली है। जोधपुर शहर का ड्रेनेज सिस्टम एक बार फिर से फेल नजर आया। इस चक्रवात के कारण जितनी बारिश शुक्रवार को होनी थी कि नहीं हुई लेकिन इसके बावजूद कई सड़कों पर पानी भराव देखने को मिला। अब शनिवार को भी यदि बारिश का आंकड़ा बढ़ा तो परेशानी हो सकती हैं।
कोचिंग – जिम बंद रहेंगे
जिला प्रशासन ने चक्रवाती तूफान के असर को देखते हुए 2 दिन के लिए जिले के सभी शिक्षण संस्थान, जिम और अलग-अलग संस्थान की ओर से चलने वाले समर कैंप को बंद रखने के आदेश दिए हैं। साथ ही आमजन से भी अपील की है कि यदि जरूरी नहीं हो तो घर से नहीं निकले।
यह है विभागों के आपातकाल नंबर
– राज्य स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष 0141-2227296
– जिला स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष 0291-2650349, 0291-2650350
– मौसम विभाग जोधपुर नियंत्रण कक्ष 0291-2944486
– जल संसाधन विभाग बाढ़ नियंत्रण कक्ष 0291-2571153
– विद्युत विभाग जिला नियंत्रण कक्ष ग्रामीण 0291-2517894 शहरी 0291-2517896
– पुलिस विभाग कंट्रोल रूम ग्रामीण 0291-2650888 शहरी 0291-2650777
– चिकित्सा विभाग नियंत्रण कक्ष 0291-2511085
– नगर निगम जोधपुर उत्तर नियंत्रण कक्ष 9983166891
– नगर निगम जोधपुर दक्षिण नियंत्रण कक्ष 9351924917
– जोधपुर विकास प्राधिकरण नियंत्रण कक्ष 0291-2656355
Leave a Comment