सीएम अशोक गहलोत की ओर से शुक्रवार को बजट रिप्लाई में प्रदेश में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की। इसके अलावा बांसवाड़ा, पाली और सीकर तीन नए संभाग बनाए गए हैं।
नए जिले और संभाग की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स, जोक्स और कई ऐसे फनी वीडियो की बाढ़ आ गई है। सोशल मीडिया यूजर नए जिलों पर अलग-अलग तरह के मीम्स बना इन्हें शेयर कर रहे हैं।
The Unique Story Of New Districts
इन मीम्स के जरिए वे सरकार की गुटबाजी, सीएम की जादूगरी और लोगों के रिएक्शन को भी बता रहे हैं।
एक यूजर ने तो इतने जिले बनने पर ये तक लिख दिया कि- एक छोटे से स्टेट की घोषणा कर पायलट को सीएम बना देते…तो कोई मजेदार वीडियो शेयर कर लिख रहा है कुत्ते को बंदर ले गया..तो अब कौनसे जिले की पुलिस ढूंढेगी।
इस मीम्स में जोधपुर वाले भी पीछे नहीं है…यहां पूर्व-पश्चिम दो जिले बनाए गए हैं…तो यूजर पूछ रहे हैं कि अब मिर्ची बड़ा और गुलाब जामुन कौनसे जिले से आएंगे?
एक यूजर ने पाकिस्तान के बच्चे की फोटो शेयर कर लिखा कि…तुझे तो मैं जानता ही नहीं…अब मैं तुझे जिला बना दूंगा।
पढ़िए- ऐसे ही मेजदार मीम्स…वीडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें…
नए जिले बनने पर ट्विटर पर एक यूजर ने पाकिस्तान के वायरल लड़के (पीछे तो देखो) का फोटो शेयर किया। इसमें वह बता रहा है कि तेरा तो किसी ने नाम भी नहीं सुना…आजा तुझे जिला बना देता हूं।
बजट रिप्लाई पर भी यूजर ने पायलट और जिलों की घोषणा पर कमेंट किए।
लोग ऐसी कई पोस्ट शेयर कर लिख रहे हैं कि समय का कोई भरोसा नहीं है। सुबह से शाम में जिला ही बदल गया।
नए जिलों में लोगों ने बीजेपी पर भी मीम्स बनाकर लिखा कि हर जिले में घेराव की बात कह रहे थे…हर जगह जिले बना दिए।
जोधपुर के लोग पूछ रहे हैं अब तो गुलाब जामुन और मिर्ची बड़ा का भी बंटवारा हो गया। दोनों अलग-अलग जिलों से लाना पड़ेगा।
नए जिलों की घोषणा पर सोशल मीडिया पर इस तरह से स्टूडेंट का दर्द बाहर निकल कर आया।
सोशल मीडिया पर कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर भी लोगों ने मीम्स बनाए। लिखा एक स्टेट बनाकर पायलट साहब की भी मांग पूरी कर लेते।
इस घोषणा ने सभी को चौंका दिया था। पीएम मोदी का ये फोटो शेयर कर लिखा-कितने होशियार लोग है।
दीपेश चौधरी नाम के एक यूजर ने लिखा कि अशोक गहलोत जादूगर है।
अलवर के खैरथल को अलग कर जिला बना दिया। अब सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं खैरथल कहां है ?
जो बच्चे कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे थे, उन्होंने भी अपना दर्द सोशल मीडिया पर शेयर किया।
एक साथ इतने जिले की घोषणा होने से काफी चर्चा में है। इसी चर्चा में चप्पलों के ढेर में अपना जिला, गांव ढूंढते हुए एक युवक को बताया गया है।
ट्विटर पर लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो जयपुर का है, जहां एक बंदर, कुत्ते के बच्चे को उठाकर ले गया था। इसी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि किडनैप हो गया और अब कार्रवाई कौनसे जिले की पुलिस करेगी।
बॉलीवुड मूवी की एक वीडियो क्लिप पर नए जिले और संभाग की घोषणाओं पर रिएक्शन दिया गया।
जोधपुर के लोग भी पूछने लगे हैं कि हमारा मेहरानगढ़ किला अब कौनसे जिले में आएगा।
इस मजेदार पोस्ट में जिले बनने की कहानी बताई गई है। इसे एक व्रत कथा और बारिश से जोड़ा गया है।
कुचामन और डीडवाना में कौनसा जिला होगा, इसको लेकर सोशल मीडिया पर टकराव शुरू हो गया। उसी टकराव को दिखाती ये पोस्ट, जिसका मतलब है कुचामन ही जिला है।
जिन लोगों का बड़ा संयुक्त परिवार वे भी इस तरह की पोस्ट कर लिख रहे हैं कि हमारे खानदान को तो पंचायत बना दो।
राजस्थानी ट्वीट ने पूर्व-पश्चिम के हिस्से पर मजे लेते हुए लिखा कि हम तो कलां और खुर्द में समझते हैं।
जयपुर के एक यूजर ने बड़ी उम्मीद से पूछा है कि मालवीय नगर भी जिला बन सकता है क्या ?
नए जिलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…
गहलोत ने क्यों लिया सबसे बड़ा राजनीतिक खतरा:जहां पार्टी कमजोर, वहां भी नए जिले, 2023 में CM फेस को लेकर संकेत साफ?
राजस्थान में शुक्रवार शाम को आंधी और बारिश के साथ ‘सियासी मौसम’ भी बदल गया। एक साथ 19 जिलों की घोषणा ने प्रदेश में सियासी तूफान ला दिया। हर किसी का सवाल था, क्या ये सच है? आजादी के बाद पहली बार एक साथ 19 नए जिलों की घोषणा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मास्टर स्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है।