RPSC 2nd Grade Rajasthan GK Question Series 01- 50 प्रश्न जो गत परीक्षाओ में पूछे गए थे

RPSC 2nd Grade:-  Rozgarhub टीम आगामी RPSC 2nd Grade भर्ती के लिए Rajasthan GK के important questions की सीरीज लेकर आ रही है | इस सीरीज में आपको डेली 50 महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे जो कि राजस्थान सामान्य ज्ञान से समन्धित है और गत प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे गए थे | अगर आप राजस्थान की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इन प्रश्नो को एक बार जरूर पढ़े | क्योकि एक परीक्षा में दूसरी गत परीक्षा से राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते है | अगर आपको किसी प्रश्न में कोई dobut लग रहा है तो निचे कमेंट जरूर करे | हमारी टीम आपके जबाब को वेरीफाई कर प्रश्न में संसोधन करेगी | इस पर हमने Rajasthan History के 50 प्रश्न प्रकाशित किये है | ये प्रश्न RAS, RPSC 1st Grade, LDC और police constable की परीक्षाओ में पूछे गए थे |

RPSC 2nd Grade Rajasthan GK Question
RPSC 2nd Grade Rajasthan GK Question

2 लाख का पर्सनल लोन वो भी 5 मिनट में

जोधपुर के किस शासक का देहान्त आगरा में हुआ था व उनका अंतिम संस्कार यमुना किनारे किया गया? राव गजसिंह
अरावली पहाड़ियों में बसे नागदा को किस शासक ने मेवाड़ राज्य की राजधानी घोषित किया? बप्पा रावल
जूनाखेड़ा किसका प्राचीन नाम भी है? नाड़ोल
किस इतिहासकार ने गुरुशिखर का संतो का शिखर भी कहा है? कर्नल जेम्स टॉड
कौन सा स्थान बागड़ प्रदेश के परमारों की राजधानी के रूप में प्रसिद्ध है? अर्थूणा
आबू में स्थित अरावली पवर्तमाला का सबसे ऊँचा भाग किस नाम से प्रसिद्ध है? रघुनाथगढ़
कोंकण तीर्थ कौन से स्थान को कहा जाता है? पुष्कर
किस जिले में पाषाणकालीन पुरातात्विक स्थल बागौर स्थित है? भीलवाड़ा
चट्टान पर बना हुआ कमल के फूल का बाग धौलपुर के किस स्थान पर स्थित है? मचकुण्ड
मारवाड़ में गुर्जर – प्रतिहार कालीन महामारू शैली के लिए कौनसा स्थान प्रसिद्ध है? ओसियाँ

1 लाख का एजुकेशन पर्सनल लोन वो भी 5 मिनट में

गोगुन्दा नामक ऐतिहासिक व पुरातात्विक स्थल कहाँ स्थित है? उदयपुर
पौराणिक व प्राचीन स्थल मचकुण्ड जिसे तीर्थों का भांजा कहा जाता है वह कहाँ स्थित है? धौलपुर में
राज्य में कौनसा स्थान नील की खेती के लिए व गुप्तकालीन स्वर्ण मुद्राओं के लिए प्रसिद्ध है? बयाना
महाराणा प्रताप ने अरावली की पहाड़ियों में किस स्थान को संकट कालीन राजधानी बनाया था? चावण्ड
राजस्थान का खजुराहो के नाम से निम्न में से कौनसा स्थान प्रसिद्ध है? किराडू (बाड़मेर)
निम्न मे से सही कथन का चुनाव कीजिए? थार प्रदेश की वैष्णो देवी – तनोट माता
महाभारतकालीन पाण्डुपोल कहाँ स्थित है? अलवर
कौनसा स्थान गुरु बालीनाथ के मन्दिर व जैसलमेर के भाटी शासकों की राजधानी के रूप में प्रसिद्ध था? पोकरण
अब्दुल्ला खाँ का मकबरा कहाँ स्थित है? अजमेर में
हैदराबाद के निजाम मीन उस्मान अली खान द्वारा अजमेर दरगाह में किसका निर्माण करवाया गया? निजाम दरवाजे का

PhonePe App : घर बैठे कमाए प्रतिदिन 400 रुपये, बस करना होगा ये काम, जाने कैसे

प्राचीन शोणितपुर को इस समय किस नाम से जाना जाता है? बयाना
किस स्थान को राजस्थान का अमरनाथ कहा जाता है? पाली जिले के सादड़ी कस्बे के पास गुफा में स्थित परशुराम महादेव स्थल
बीबी जरीना का मकबरा कहाँ स्थित है? धौलपुर में
हवामहल के वास्तुविद् कौन थे? लालचंद उस्ता
यह कथन किस शहर के बारे में कहा जाता है कि ’’यहाँ पत्थर के पैर,लोहे का शरीर और काठ के घोड़े पर सवार होकर ही पहुँचा जा सकता है?’’ जैसलमेर
उम्मेदपुर की छावनी किसका नाम था? झालावाड़
सिरोही जिले की चम्पा बावड़ी का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था? चम्पा कंवर
महाराणा प्रताप ने जीवन के अन्तिम दिन कहां बिताये? चावण्ड में
आदिवासियों का मुक्तिधाम महास्थल कहाँ पर स्थित है? बेणेश्वर (डूँगरपुर)
संत पीपा की गुफा कहाँ स्थित है? टोडा ग्राम टोंक

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: यहां क्लिक करें

वह स्थान जहाँ चूलगिरी जैन मन्दिर स्थित है? जयपुर में
जोधपुर के निकट ओसियाँ में मन्दिरों का समूह जिनकी देन है वे कौन हैं? प्रतिहार
किराडू का मन्दिर कहाँ स्थित है? बाड़मेर में
वह स्थान कौनसा है जहाँ शीतला माता का विशेष मन्दिर स्थित है? चाकसू में
किस स्थान पर गोरा बादल महल स्थित है? चित्तौड़गढ़
वह स्थान कौनसा है जहाँ उम्मेद भवन पैलेस स्थित है? जोधपुर में
जैन श्वेताम्बर तेरापंथ के प्रथम आचार्य श्री भीखमजी का समाधि स्थल कहाँ स्थित है? सिरयारी में
सुमेल नामक स्थान जहाँ 1544 ई. में शेरशाह सूरीव राव मालदेव के बीच युद्ध हुआ वर्तमान में वह स्थान कहाँ स्थित है? पाली में
17 जुलाई 1734 ई. को हुरड़ा सम्मेलन आयोजित होने का मुख्य उद्देश्य क्या था? मराठा शक्ति के विरुद्ध संगठित होना
वह स्थान कौनसा था जिससे संस्कृत के विख्यात कवि माघ का संबंध था? भीनमाल
निम्न में से वह स्थान कौनसा है जहाँ राणा सांगा की मृत्यु विष देकर हुई? बसवा
किस सभ्यता को राजस्थान की प्रसाध सौन्दर्य – प्रेमी सभ्यता के नाम से जाना जाता है? कालीबंगा
नगर योजना, साफ सुथरे राजमार्ग व फर्श में लगी हुई अलंकृत ईटें तथा ढलाननुमा छतों के लिए प्रसिद्ध सभ्यता कौनसी है? कालीबंगा
ताम्रवती नगरी के नाम से विख्यात पुरास्थल कौनसा है जिसे धूलकोट के नाम से भी पुकारा जाात है? आहड़
किस स्थान का उत्खनन कार्य बी. वी. लाल एवं बी. के. थापर ने किया था? कालीबंगा
राजस्थान की वह सभ्यता कौनसी है जिसे ताम्रयुगीन सभ्यता की जननी कहा जाता है? गणेश्वर
किस वंश ने अपनी राजधानी के रूप में पुरास्थल आहड़ को अपनाया? गुहिल वंश

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top