Current Affairs

Rozgarhub News Headlines; India Vs New Zealand Semi Final | Virat Kohli Centuries Record

Rozgarhub News Headlines; India Vs New Zealand Semi Final | Virat Kohli Centuries Record मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:भारत चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में; कोहली के 50 शतक, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा; चीन में दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रही। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया। साथ ही विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक (50) जमाने वाले बल्लेबाज बने।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. राजनाथ सिंह ASEAN देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे।
  2. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल होगा। ये मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. भारत ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया, शमी ने 7 विकेट लिए

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए। विराट कोहली ने 113 बॉल पर 117 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 105, जबकि शुभमन गिल ने 80 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर आल आउट हो गई। डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए, उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ये खबर अहम क्यों है: टीम इंडिया चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 1983, 2003 और 2011 में भी फाइनल खेल चुकी है। भारत ने वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले, यह रिकॉर्ड 393 रन का था। जो न्यूजीलैंड ने 2015 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंग्टन में बनाया था।

2. राजस्थान में PM मोदी बोले- कमल का बटन ऐसे दबाओ, जैसे भ्रष्टाचारियों को फांसी दे रहे हो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी सभा के दौरान गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने बायतु में कहा, ‘लाल डायरी अब बढ़-चढ़कर बोलने लगी है। भ्रष्टाचारियों को सजा दीजिए और कमल का बटन ऐसे दबाइए, जैसे उन्हें फांसी दे रहे हों।’

मोदी की स्पीच का सार: राजस्थान में वोटिंग से ठीक 10 दिन पहले मोदी ने कांग्रेस पर हमले और तेज कर दिए हैं। मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर मोदी ने सीएम अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस आलाकमान को भी घेरा। मोदी के बयान से साफ हो गया है कि अब राजस्थान में भाजपा के प्रचार की धार और तेज होने वाली है।

3. MP में चुनाव प्रचार खत्म: खड़गे बोले-एक मिनट में भाषण खत्म नहीं होगा..चाहे जेल भेजो’; प्रियंका बोलीं- सिंधिया ने पीठ में छुरा घोंपा

कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा ने खड़गे को स्पीच जल्द खत्म करने को कहा। जब उन्होंने तीसरी बार खड़गे को टोका तो प्रदेश प्रभारी सुरजेवाला आए और शर्मा को थोड़ा बगल किया।
कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा ने खड़गे को स्पीच जल्द खत्म करने को कहा। जब उन्होंने तीसरी बार खड़गे को टोका तो प्रदेश प्रभारी सुरजेवाला आए और शर्मा को थोड़ा बगल किया।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का समय 15 नवंबर की शाम 6 बजे खत्म हो गया। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भोपाल दक्षिण-पश्चिम, जबकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दतिया और सीधी में चुनावी सभाएं कीं।

खड़गे की जनसभा: भोपाल में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा ने खड़गे को तीन बार टोका। दरअसल प्रचार के आखिरी दिन प्रचार का टाइम खत्म होने पर शर्मा उन्हें भाषण जल्दी पूरा करने को कह रहे थे। इस पर खड़गे ने कहा, ‘एक मिनट में तो भाषण पूरा नहीं होगा, चाहे मुझे जेल भेज दो।’

प्रियंका की जनसभा: दतिया की चुनावी सभा में प्रियंका ने कहा, ‘सिंधिया ने अपने परिवार की परंपरा अच्छे से निभाई है। इन्होंने ग्वालियर- चंबल के लोगों से विश्वासघात किया। चुनी हुई सरकार को गिराकर आपको धोखा दिया। PM मोदी ने दुनियाभर के कायरों और गद्दारों को अपनी पार्टी में ले लिया है।’

4. जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसा, 38 की मौत, बस 300 फीट गहरी खाई में गिरी थी

जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने हादसे की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है।
जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने हादसे की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है।

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई, ये संख्या बढ़ भी सकती है। बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। पुलिस और SDRF की टीम के साथ स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू में मदद की।

लोगों को कैसे रेस्क्यू किया गया: उंचाई से गिरने के बाद बस पलट गई थी। बुरी तरह डैमेज हो चुकी बस को काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। PM मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

5. गहलोत बोले- मुझे नहीं पता लाल डायरी क्या है, इसका षड्यंत्र गृह मंत्रालय में रचा गया
राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने लाल डायरी के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि लाल डायरी और काली डायरी कौन-सी है, लेकिन मैं जानता हूं कि यह षड्यंत्र केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंदर रचा गया।’

ये खबर अहम क्यों है: करीब 4 महीने पहले राजस्थान के कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को विधानसभा से बर्खास्त कर दिया गया। गुढ़ा ने अपनी सरकार पर सदन में सवाल उठाए और विधानसभा स्पीकर के सामने लाल डायरी लहराई। उनका दावा है कि डायरी में कांग्रेस नेताओं के करोड़ों रुपयों के लेन-देन का जिक्र है। भाजपा ने इस डायरी को विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाया है।

6. चीन ने सबसे तेज इंटरनेट सर्विस लॉन्च की, एक सेकेंड में भेज सकेंगे 150 HD फिल्में
चीन की टेक कंपनी हुआवेई टेक्नोलॉजीज ने दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट सर्विस लॉन्च की। कंपनी ने इसकी स्पीड 1.2 टेराबिट (TB) प्रति सेकेंड होने का दावा किया है। इस नेटवर्क के जरिए सिर्फ एक सेकेंड में 150 HD फिल्मों के बराबर डेटा ट्रांसमिट किया जा सकता है। 1TB में 1024 GB होते हैं।

ये खबर अहम क्यों है: कंपनी ने अपने नेटवर्क की डेटा ट्रांसफर स्पीड अमेरिका और दक्षिण कोरिया से 10 गुना ज्यादा बताई है। कई एक्सपर्ट्स ने 2025 के आसपास 1 टेराबिट प्रति सेकेंड अल्ट्रा-हाई-स्पीड नेटवर्क के लॉन्च होने का अनुमान लगाया था। दुनिया के अधिकांश इंटरनेट नेटवर्क फिलहाल 100 गीगाबिट प्रति सेकेंड पर काम करते हैं।

7. BCCI पर आरोप, सेमीफाइनल की पिच बदली गई; ICC ने कहा- पिच बदलना बड़ी बात नहीं

14 नवंबर को वानखेड़े में टीम इंडिया ने प्रैक्टिस की थी। इस दौरान रोहित शर्मा ने पिच देखी थी।
14 नवंबर को वानखेड़े में टीम इंडिया ने प्रैक्टिस की थी। इस दौरान रोहित शर्मा ने पिच देखी थी।

भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच शुरू होने के कुछ घंटे पहले वानखेड़े स्टेडियम की पिच बदले जाने की बात सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जिस पिच को सेमीफाइनल मैच के लिए पहले चुना गया था, उसकी जगह अब दूसरी पिच पर मैच हो रहा है। हालांकि ICC ने कहा- इतने बड़े टूर्नामेंट में पिच बदलना कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसा पहले भी कई बार हुआ है।

BCCI ने भी आरोप खारिज किए: BCCI के एक अधिकारी ने भास्कर से कहा- वर्ल्ड कप के हर मैच की पिच ICC के कंसल्टेंट की मौजूदगी में तय होती है। उसके निर्देश के मुताबिक ही यह तय किया जाता है कि किस ग्राउंड पर कौन से नंबर की पिच इस्तेमाल होगी। पिच पर घास कितनी छोड़ी जाएगी।

8. जिनपिंग बोले- अमेरिका-चीन के रिश्ते दुनिया के लिए अहम; बाइडेन ने कहा- आपसी कॉम्पिटिशन संघर्ष में न बदले

बाइडेन और जिनपिंग की मुलाकात सैन फ्रांसिस्को में चल रही APEC (एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन समिट) से इतर हुई।
बाइडेन और जिनपिंग की मुलाकात सैन फ्रांसिस्को में चल रही APEC (एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन समिट) से इतर हुई।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कैलिफोर्निया में मीटिंग की। जिनपिंग ने कहा, ‘चीन और अमेरिका के रिश्ते दुनिया के लिए अहम है। दो बड़े देशों के लिए, एक-दूसरे से मुंह मोड़ना कोई विकल्प नहीं है।’ वहीं बाइडेन ने कहा,’ हमें यह तय करना होगा कि दोनों देशों के बीच कॉम्पिटिशन संघर्ष में न बदल जाए। हमें क्लाइमेट चेंज, एंटी ड्रग ट्रैफिकिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे मुद्दों पर बात करनी चाहिए।‘

ये खबर अहम क्यों है: बाइडेन और जिनपिंग आखिरी बार नवंबर 2022 में बाली में G20 समिट में मिले थे। दोनों नेताओं ने अमेरिका-चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधो पर जोर दिया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इस मीटिंग का उद्देश्य बाइडेन प्रशासन को चीनी अर्थव्यवस्था की बेहतर समझ देना और देशों के बीच गलतफहमी होने से बचाने में मदद करना है।

9. गाजा के अस्पताल पर इजराइली सेना की रेड; तुर्किये के राष्ट्रपति बोले- आतंकी देश गाजा को तबाह कर रहा

इजराइली सेना ने बताया है कि उसे गाजा के गवर्नर हाउस के अंदर से हमास का सामान और हथियार मिले हैं।
इजराइली सेना ने बताया है कि उसे गाजा के गवर्नर हाउस के अंदर से हमास का सामान और हथियार मिले हैं।

इजराइली सेना ने गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा हॉस्पिटल पर रेड की। इजराइल ने दावा किया था कि अस्पताल के नीचे हमास का हेडक्वार्टर है। हालांकि यहां मरीजों और स्टाफ को मिलाकर करीब 2300 लोग मौजूद हैं। इजराइल ने गाजा सिटी सेंटर और संसद पर भी कब्जा कर लिया है। उधर, कतर ने दावा किया है कि हमास सीजफायर के लिए तैयार है। लेकिन इसके बदले इजराइली सेना को 3 दिन हमले रोकने होंगे। इस बीच, तुर्किये के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन ने इजराइल को आतंकी देश बताया है।

ये खबर अहम क्यों है: इजराइल और हमास के बीच 40 दिनों से जंग जारी है। गाजा में अब तक 11,300 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं इजराइल में करीब 1200 लोगों ने जान गंवाई। ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली प्रधानमंत्री जंग के बाद भी गाजा पर अपना कब्जा चाहते हैं।
इसकी वजह से अरब देश अमेरिका से दूर होते जा रहे हैं।

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. भारत-न्यूजीलैंड मैच में टूटा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड: 5.2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने OTT पर देखा वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल
  2. उत्तरकाशी टनल हादसा, 92 घंटे से 40 मजदूर फंसे: हैवी ड्रिलिंग मशीन पहुंची, आज रात तक निकलने की उम्मीद; थाई कंपनी से मदद मांगी
  3. बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ी: बतौर प्लेयर तीनों फॉर्मेट में खेलते रहेंगे; शाहीन टी-20, शान मसूद टेस्ट कप्तान बनाए गए
  4. ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री बोलीं- सुनक ने धोखा दिया: कहा- वो कभी वादे पूरे नहीं करने वाले थे; उनमें लीडर बनने के गुण नहीं
  5. सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का आज सुबह 10 बजे लखनऊ में अंतिम संस्कार: मुंबई में ली आखिरी सांस; कई दिनों से बीमार थे
  6. ऑस्ट्रेलिया के अहम ठिकानों पर सायबर अटैक: हर 6 मिनिट में 1 अटैक कर रहे सायबर क्रिमिनल; चीन पर शक, लेकिन नाम लेने से परहेज
  7. भारत स्कूल टीचर्स ट्रेनिंग पर सालाना ₹83 अरब खर्च करे: नारायण मूर्ति बोले- इसके लिए दुनिया से बेहद काबिल 10 हजार रिटायर्ड टीचर बुलाने होंगे

अब खबर हटके…

मिजोरम में रहता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार

मिजोरम के बक्तावंग गांव में दुनिया का सबसे बड़ा परिवार रहता है। इसके 199 सदस्य एक ही घर में रहते हैं। परिवार के मुखिया का नाम जिओना चाना हैं। उनकी 38 पत्नियां, 89 बच्चे हैं, फिर उनका भी परिवार है। हालांकि जिओना का साल 2021 में 75 साल की उम्र में निधन हो चुका है। इसके बाद भी पूरा परिवार एक ही घर में रहता है।

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए Rozgar News ऐप…

Leave a Comment