latest news

राजस्थान में अब रोबोट बुझाएगा आग! ट्रायल रहा सफल… जानिए कैसे करेगा काम

जोधपुर: राजस्थान में अब रोबोट आग बुझाते नजर आएंगे। जोधपुर शहर की संकरी गलियों और दुर्गम जगहों पर आगजनी की घटनाओं को समय पर काबू पाने के लिए नगर निगम दक्षिण ने खास तैयारी की है। रोबोट फायर फाइटर्स इसमें संभावना तलाश रहे हैं। इसको लेकर जोधपुर शहर के शास्त्री नगर स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस में ट्रायल किया गया। आयुक्त अरुण कुमार पुरोहित ने रोबोट फायरफाइटर्स के आग बुझाने का डेमो प्रदर्शन देखा और कंपनी के अधिकारियों के साथ भी इस संबंध में पूरी जानकारी ली। डेमो देखने के बाद आयुक्त दक्षिण अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि जयपुर की कंपनी क्ल्ब फर्स्ट फायर फाइटर रोबोट लेकर हाल ही में आयोजित हुए डीजी फेस्ट में लेकर पहुंची थी, जिसके बाद कंपनी के प्रतिनिधियों ने इसका डेमोंसट्रेशन किया है।

Robot Will Extinguish Fire Jodhpur

>>>>2 लाख का पर्सनल लोन वो भी 5 मिनट में

उन्होंने कहा कि रोबोट की कार्यप्रणाली के बारे में जांचा और परखा जाएगा। इसके बाद तकनीकी अधिकारियों से वार्ता करने के बाद आगामी निर्णय लेंगे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दक्षिण जलज घसिया ने बताया कि इस रोबोड फायर ब्रिगेड की खासियत ये है कि यह अकेला 8 लोगों का काम कर सकता है। यह रोबोट आग में वहां भी पहुंच जाएगा, जहां फायरमैन नहीं पहुंच पाते। क्लब फर्स्ट के एमडी भुवनेश मिश्रा ने बताया कि इस रोबोट में लगे पाइप को फायर ब्रिगेड के टैंक से जोड़ा जाएगा। ये एक साथ दो पाइप से एक मिनट में 3 हजार लीटर पाानी फेंकेगा।

>>>>1 लाख का एजुकेशन पर्सनल लोन वो भी 5 मिनट में

Leave a Comment