govt Yojana

Rajasthan Election BJP List 2023 बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

Rajasthan Election BJP List 2023 राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 का ऐलान कर दिया है। राजस्थान विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक चरण में ही वोटिंग की जाएगी। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर 2023 को होगा और 8 दिन बाद 3 दिसंबर 2023 को चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे।

Rajasthan Election BJP List 2023

राजस्थान में 20 जनवरी 2023 को मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। इसलिए 20 जनवरी 2023 से पहले सरकार का गठन और विधानसभा सत्र बुलाने अनिवार्य है। इससे पहले 2018 में 7 दिसंबर 2018 को मतदान और 11 दिसंबर 2018 को चुनाव परिणाम जारी किए गए थे।

Rajasthan Election BJP List 2023

राजस्थान विधानसभा चुनाव की अधिसूचना और नामांकन की शुरुआत 30 अक्टूबर 2023 सोमवार को होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 6 नवंबर 2023 रखी गई है। नामांकन पत्रों के स्क्रुटनी 7 नवंबर 2023 को और नाम वापसी की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2023 रखी गई है। इसके बाद राजस्थान में मतदान 25 नवंबर 2023 को होगा और फिर मतगणना 3 दिसंबर 2023 रविवार के दिन की जाएगी।

बीजेपी की पहली लिस्ट जारी

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 बीजेपी पहली सूची में ये हैं 41 नाम

  • श्रीगंगानगर से जयदीप बिहानी
  • भादरा से संजीव बेनीवाल
  • डूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत
  • सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल
  • झुंझुनूं से बबलू चौधरी
  • मंडावा से नरेंद्र कुमार
  • नवलगढ़ से विक्रम जाखल,
  • उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी
  • फतेहपुर से श्रवण चौधरी
  • लक्ष्मणगढ़ से सुभाष महरिया
  • दांतारामगढ़ से गजानंद कुमावत
  • कोटपूतली से हंसराज पटेल गुर्जर
  • दूदू से प्रेमचंद बैरवा,
  • झोटवाड़ा से राजवर्द्धन राठौड़
  • विद्याधर नगर से दीया कुमारी
  • बस्सी से चंद्रमोहन मीणा
  • तिजारा से बाबा बालकनाथ
  • बानसूर से देवी सिंह शेखावत
  • अलवर ग्रामीण से जयराम जाटव
  • नगर से जवाहर सिंह बेड़म
  • वैर से बहादुर सिंह कोली
  • हिंडौन से राजकुमारी जाटव
  • सपोटरा से हंसराज मीणा
  • बांदीकुई से भागचंद डाकरा
  • लालसोट से रामविलास मीणा
  • बामनवास से राजेंद्र मीणा
  • सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा
  • देवली-उनियारा से विजय बैंसला
  • किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी
  • केकड़ी से शत्रुघ्न गौतम
  • बिलाड़ा से अर्जुनलाल गर्ग
  • बायतू से बालाराम मूंड
  • सांचौर से देवजी पटेल
  • खेरवाड़ा से नानालाल आहरी
  • डूंगरपुर से बंसीलाल कटारा
  • सागवाड़ा से शंकर डेचा
  • चोरासी से सुशील कटारा
  • बागीदौरा से कृष्णा कटारा
  • कुशलगढ़ से भीमा भाई डामोर
  • मांडल से उदयलाल भड़ाना
  • सहाड़ा से लादूलाल पितलिया

बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी

राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने सोमवार दोपहर दूसरी लिस्ट जारी कर दी। बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी: Download Here

बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी

राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने गुरुवार को तीसरी लिस्ट जारी कर दी। बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी: Download Here

यहां देखें बीजेपी उम्मीदवारों की तीसरी सूची

विधानसभा सीट बीजेपी उम्मीदवार
सादुलशहर गुरवीर सिंह बराड़
करणपुर सुरेंद्र पाल सिंह टीटी
सूरतगढ़ रामप्रताप कासनिया
खाजूवाला विश्वनाथ मेघवाल
कोलायत पूनम कंवर भाटी
सादुलपुर सुमित्रा पूनिया
पिलानी राजेश दहिया
खेतड़ी धर्मपाल गुर्जर
सीकर रतनलाल जलधारी
खंडेला सुभाष मील
विराटनगर कुलदीप धनकड़
जमवारामगढ़ महेंद्र पाल मीणा
हवा महल बालमुकुंद आचार्य
किशनगढ़ बास रामहेत यादव
बहरोड जसवंत सिंह यादव
रामगढ़ जय आहूजा
राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ बन्ना लाल मीणा
कठूमर रमेश खींची
कामां नौक्षम चौधरी
नदबई जगत सिंह
बयाना बच्चू सिंह बंशीवाल
बसेड़ी सुखराम कोली
करौली दर्शन सिंह गुर्जर
महुआ राजेंद्र मीणा
सिकराय विक्रम बंशीवाल
दौसा शंकर लाल शर्मा
गंगापुर मानसिंह गुर्जर
निवाई राम सहाय वर्मा
टोंक अजीत सिंह मेहता
लाडनूं करणी सिंह
डीडवाना जितेंद्र सिंह जोधा
खींवसर रेवत राम डांगा
डेगाना अजय सिंह किलक
मारवाड़ जंक्शन केसाराम चौधरी
फलोदी पब्बाराम बिश्नोई
लोहावट गजेंद्र खींवसर
ओसियां भैराराम चौधरी
भोपालगढ़ कमसा मेघवाल
सरदारपुरा महेंद्र सिंह राठौड़
जोधपुर अतुल भंसाली
लूणी जोगाराम पटेल
जैसलमेर छोटू सिंह भाटी
गुडामालानी केके विश्नोई
भीनमाल पूराराम चौधरी
रानीवाड़ा नारायण सिंह देवल
वल्लभनगर उदयलाल डांगी
बांसवाड़ा धन सिंह रावत
कपासन अर्जुन लाल जीनगर
बेंगू सुरेश धाकड़
भीम हरि सिंह चौहान
शाहपुरा लालाराम बैरवा
हिंडोली प्रभुलाल सैनी
केशोरायपाटन चंद्रकांता मेघवाल
लाडपुरा कल्पना देवी
रामगंज मंडी मदन दिलावर
अंता कंवरलाल मीणा
किशनगंज ललित मीणा
बारां अटरू सारिका चौधरी

जोधपुर की सरदारपुरा सीट से महेंद्र सिंह राठौड़ पर दांव

बीजेपी ने प्रदेश की सबसे हॉट सीट जोधपुर की सरदारपुरा सीट पर भी अपने पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी ने यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने महेंद्र सिंह राठौड़ को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं जयपुर की हवामहल सीट पर बालमुकुंद आचार्य को टिकट दिया है। वहीं शाहपुरा से कैलाशचंद मेघवाल का टिकट काटते हुए वहां लालाराम बैरवा को मैदान में उतारा है।

चुनाव अपडेट सबसे पहले पाने के लिए जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प चैनल से = ज्वाइन चैनल 

Leave a Comment