
Rajasthan Budget 2023
यह जयपुर मेट्रो का फाइल फोटो है। इस बार जोधपुर में अभी मेट्रो चलाने की कवायद चल रही है।
अब मेट्रो की उठने लगी मांग जोधपुर में मेट्रो परियोजना को साकार करने के लिए 10 साल बाद एक बार फिर से मांग उठी है। पिछली बार जब कांग्रेस की सरकार थी और केंद्र में कमलनाथ मंत्री थे तब सीएम अशोक गहलोत ने यह मांग रखी थी तब डीपीआर बनाने के आदेश भी जारी हो गए थे। लेकिन इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया।

हेरिटेज संरक्षण और पर्यटन को भी उम्मीद
जोधपुर के हेरिटेज संरक्षण और पर्यटन को भी इस बजट से काफी उम्मीद है। हाल ही में जी-20 सम्मेलन के दौरान जोधपुर के हेरिटेज की ताकत को विश्व ने देखा है। जोधपुर का हेरिटेज वॉक पूरे विश्व में प्रसिद्ध हुआ है। इसी के लिए विशेष बजट देने की मांग भी शहर कर रहा है।
एजुकेशन और मेडिकल सेक्टर
एजुकेशन और मेडिकल सेक्टर को और ज्यादा मजबूत करने के लिए कदम उठाए जा सकते हैं। जोधपुर जिले में नए महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल की संख्या भी बढ़ सकती है। इसके अलावा ग्रामीण जिलों के कई अस्पताल सीएचसी और जिला अस्पतालों में अपग्रेड हो सकते हैं।

फलोदी को जिला बनाने की मांग
बजट में एक कयास यह भी लगाया जा रहा है कि राजस्थान में नए जिलों के गठन के लिए घोषणा हो सकती है। ऐसे में जोधपुर जिले का फलोदी कस्बा लंबे समय से मांग कर रहा है। जोधपुर और जैसलमेर जिले के कुछ हिस्से को तोड़कर फलौदी नया जिला बनाया जा सकता है।
स्पोर्ट्स एकेडमी भी मांग शामिल
जोधपुर में क्रिकेट और फुटबॉल सहित अन्य खेलों को मिलाकर एक बड़ी स्पोर्ट्स एकेडमी की मांग भी की जा रही है। जिमनास्टिक सहित कई खेलों में जोधपुर के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रहे हैं। ऐसे में इनको सुविधा देने की मांग भी उठी है।
जोधपुर की बजट से प्रमुख मांगे
1. मास्टर खींवराज कच्छवाह राजकीय चिकित्सालय चांदपोल को सेटेलाइट अस्पताल का दर्जा
2. जोधपुर की प्राचीन हेरिटेज इमारतों, कुओं, बावड़ियों और तालाबों के संरक्षण और पर्यटन दृष्टि से विकास विशेष बजट प्रावधान।
3. विश्वप्रसिद्ध जोधपुरी पत्थर उत्खनन व्यवसायिक गतिविधियों को उद्योग का दर्जा देना।
4. माचिया सफारी पार्क के साथ कायलाना-अखेराजजी का तालाब-सिद्धनाथ पहाड़ी-चिडियानाथ स्मृति वाटिका को पर्यटन दृष्टि से विकसित करना।
5. राजकीय महाविद्यालय जोधपुर में वाणिज्य संकाय के पीजी पाठ्सक्रम खोले जावे और विज्ञान में पी.जी. संकाय का विस्तार भौतिक विज्ञान, गणित और जीव विज्ञान करने।
6. स्पेशल एजुकेशन को अलग से दर्जा देने की मांग।
Leave a Comment