Old People Pension Status Check : जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सरकार समाज कल्याण विभाग ने कई नयी योजना शुरू की है ! यह राज्य के सभी वृद्ध लोगों के लिए है ! वृद्धजन पेंशन योजना ( Vridhjan Pension Yojana ) के तहत मासिक पेंशन ( Monthly Pension ) बिहार राज्य के वृद्ध लोगों के बीच वितरित की जाएगी ! इसलिए हर वृद्ध व्यक्ति को इस योजना ( Old Age Pension Scheme ) का लाभ अवश्य लेना चाहिए !

Old People Pension Status Check
Old People Pension Status Check
सर्वेक्षण के अनुसार, कुल वृद्ध व्यक्तियों में से लगभग 71 प्रतिशत लोग परिवारों द्वारा प्रताड़ित या धक्का-मुक्की कर रहे हैं ! इसी को देखते हुए सरकार ने वृद्धजन पेंशन योजना ( Vridhjan Pension Yojana ) शुरू की है ! यह सार्वभौमिक वृद्धावस्था पेंशन योजना ( Old Age Pension Scheme ) अप्रैल 2019 से लागू की गई थी ! राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया की 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्धजन को पेंशन मिले !
वृद्धावस्था पेंशन ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया
वृद्धावस्था पेंशन ऑनलाइन चेक ( Vridhjan Pension Online Check ) ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट nsap.nic.in को ओपन करना होगा ! अगर आप सीधे वेबसाइट पर जाना चाहते हैं तो इस लिंक का इस्तेमाल करें !
लिंक वृद्धजन पेंशन योजना ( Vridhjan Pension Yojana ) पर जाने के बाद पेंशन योजना ( Pension Yojana ) वेबसाइट खुल जाएगी ! जिसमें आपको रिपोर्ट के विकल्प का चयन करना होगा ! इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें रिपोर्ट्स की लिस्ट के सेक्शन में State Dashboard का एक ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना होगा !
इसके बाद State आप्शन सेलेक्ट करने के बाद देश के सभी राज्यों की एक लिस्ट खुलेगी ! जिसमे आपको अपने राज्य का चयन करना है फिर चित्र में दिख रहे Captcha Code को भरकर सबमिट बटन को सेलेक्ट करना है. सबमिट बटन का चयन करने के बाद जिले की सूची खुल जाएगी !
जिसमें आपको अपने जिले का चयन करना होगा, इसी तरह आपको ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चयन करना होगा ! ग्राम पंचायत का चयन करने के बाद अपने गांव में वृद्धावस्था पेंशन ( Vridhjan Pension ) इसे प्राप्त करने वाले सभी बुजुर्गों की सूची खुल जाएगी ! जिसमें वे अपना नाम खोज कर देख सकते हैं !
वृद्धजन पेंशन योजना पात्रता शर्तें ( Old People Pension Status )
यहां हम SSPMIS भुगतान स्थिति वृद्धजन पेंशन योजना ( Old Age Pension Scheme ) के तहत कुछ महत्वपूर्ण पात्रता दी गयी है ! इस योजना के लिए सभी आवेदक राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए ! तभी उन्हें वृद्धजन पेंशन योजना ( Vridhjan Pension Yojana ) के तहत पेंशन मिलेगी !
आवेदक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए ! प्रत्येक पात्र आवेदक गरीबी रेखा ( BPL ) से नीचे का होना चाहिए ! यदि कोई उम्मीदवार पहले से ही किसी अन्य सरकारी योजना से पेंशन ( Pension ) प्राप्त करता है या सरकारी क्षेत्र में काम करने वाला कोई व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है !
आवश्यक दस्तावेज
आइए आपको उन सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों से अवगत कराते हैं जो वृद्धजन पेंशन योजना ( Vridhjan Pension Yojana ) के लिए आवेदन करते समय लिए जाने चाहिए ! दस्तावेज इस प्रकार दिए गए हैं !
अगर आपको यह खबर अच्छी लगी है तो हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जरूर जॉइन करें – Click Here
- आधार कार्ड
- पहचान प्रमाण
- बैंक पासबुक
- जन्म प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वोटर आईडी कार्ड
- अधिवास प्रमाणपत्र
- आय प्रमाण पत्र
वृद्धावस्था पेंशन चेक ( Old People Pension Status )
वृद्धावस्था पेंशन ऑनलाइन चेक ( Old Age Pension Online Check ) सरकारी वेबसाइट nsap.nic.in खोलने के लिए रिपोर्ट के विकल्प का चयन करें, फिर रिपोर्ट की सूची के अनुभाग में राज्य डैशबोर्ड का एक विकल्प होगा जिसमें चयन किया जाना है, फिर अपने राज्य का चयन करें !
कैप्चा कोड भरने के बाद आपको सबमिट बटन का चयन करना है, उसके बाद आपको अपना जिला चुनना है, फिर आपको ब्लॉक चुनना है, फिर ग्राम पंचायत का चयन करने के बाद सभी पेंशनभोगियों की सूची ( Pensioners List ) खुलेगा ! अगर आपने इस लेख को अंत तक देखा है तो वृद्धावस्था पेंशन ( Old Age Pension ) ऑनलाइन चेक करें !
वृद्धजन पेंशन योजना ( Vridhjan Pension Yojana ) ऑनलाइन चेक करने की सभी प्रक्रिया को यहाँ सरल शब्दों में समझाया गया है ! तो मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन ( Vridhjan Pension ) ऑनलाइन चेक करने में कोई दिक्कत नहीं होगी !
अगर आपको यह खबर अच्छी लगी है तो हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जरूर जॉइन करें – Click Here
प्रदेश में कुल लाभार्थियों की संख्या 56 लाख
राज्य में आधार प्रमाणित पेंशनभोगियों ( Pensioners ) की कुल संख्या 37.49 लाख है ! इसके अलावा आधार प्रमाणीकरण के साथ बचे लाभार्थियों की संख्या 15.55 लाख है ! राज्य में लाभार्थियों की कुल संख्या 56 लाख है ! समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी टीम बनाकर घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य कर रहे हैं ताकि वृद्धजन पेंशन ( Vridhjan Pension ) को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े !
Ration Card New March Update : राशन कार्ड में अब ऐसे ऑनलाइन जोड़े नया नाम, देखें नया नियम
Leave a Comment