govt Yojana

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 क्या है, ब्याज दर, पात्रता नियम व शर्ते पढ़े । Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2023 in Hindi

Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2023 । महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 क्या है, ब्याज दर, पात्रता नियम व शर्ते पढ़े: केन्द्रीय बजट 2023 में, सरकार ने महिलाओं के लिए एक स्मॉल सेविंग स्कीम लांच की है जिसका नाम है महिला सम्मान बचत पत्र योजना । इस स्कीम में पैसा जमा करने पर अन्य किसी भी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस FD या किसी अन्य स्कीम से ज्यादा ब्याज मिलेगा।

 Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2023 in Hindi

Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2023 in Hindi

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है? इसकी  ब्याज दर (2023) क्या है और कितना पैसा मिलेगा?  इस स्कीम के नियम और शर्तें क्या हैं?

महिला समान बचत पत्र योजना क्या है ?

महिला सम्मान बचत पत्र योजना एक छोटी अवधि की स्कीम है लेकिन रिटर्न इसका बहुत बड़ा। इसमें आप दो साल के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में अगर ब्याज की बात करें तो 7.5 % का ब्याज मिलता है. जो की अन्य किसी भी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस की FD, या RD स्कीम से अधिक है। यहां तक कि NSC (राष्ट्रीय बचत पत्र) किसान विकास पत्र (KVP) और PPF अकाउंट से भी ज्यादा ब्याज मिलती है।

व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

इन स्किम्स पर वर्तमान में मिल रही ब्याज दर पर एक नजर :

Monthly Income scheme 7.1
National Saving Certificate 7.0
Kisan vikas Patra 7.2
SSY 7.6
SCSS 8.0
PPF 7.1
1 Year Term Deposit 6.6
 2 Years Term Deposit 6.8
 3 Years Term Deposit 6.9
 5 Years Term Deposit 7.0

हालांकि यह सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजन स्कीम से थोड़ी कम है लेकिन इसके आयु सीमा की कोई लिमिटेटेंशन नहीं है इसलिए यह सबसे बेहतर मानी जाती है

Ias interview question: लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो नहाने के बाद भी गीली नहीं होती

व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

इसके साथ ही महिला सम्मान बचत योजना में  किसी भी उम्र की महिला या बच्ची इसमें निवेश कर सकती है. उम्र सीमा का कोई प्रतिबंध नहीं है। इसमें पॉर्शियल विदड्रॉल का भी ऑप्‍शन है। यानि स्‍कीम में बीच में कुछ पैसा निकालने की भी सुविधा रहेगी।

महिला सम्मान बचत योजना में कितना पैसा जमा कर सकते है ?:

इस स्कीम में कोई भी महिला या लड़की 2 लाख रुपए तक जमा कर सकती हैं। 2 साल बाद, आपकी जमा और ब्याज को मिलाकर, पूरा पैसा वापस मिल जाएगा है। इस तरह आप अपनी जमा पर एक बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। महिला सम्मान बचत पत्र योजना  के तहत आप 25 मार्च 2025 तक अकाउंट खुलवा सकते हैं।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में आप अधिकतम 2 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। लेकिन न्यूनतम जमा पर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।

Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2023

लेकिन माना जा रहा है कि हजार रुपए जमा करके यह अकाउंट खोला जा सकता है अकाउंट खुलवाने की तारीख से 2 साल तक आपका पैसा जमा रहेगा और दो साल बाद आपकी पूरी जमा और ब्याज मिलाकर पूरा पैसा वापस मिल जाएगा।

महिला सम्मान बचत योजना में ब्याज कितना प्रतिशत मिलता है :

महिला सम्मान बचत पत्र योजना पर सरकार 7.5% सालाना के हिसाब से ब्याज देगी। खाता खुलने की तारीख को जो भी ब्याज दर रहेगी, अकाउंट की मेच्योरिटी तक वही ब्याज दर बनी रहेगी। बीच में, अगर सरकार ब्याज दर बदलती भी है तो पहले से खुले अकाउंट पर उसका कोई प्रभाव नही पड़ेगा।

महिला सम्मान बचत योजना खाता कहा खुलवाए:

इस योजना के तहत आप अपना अकाउंट अपने नजदीकी किसी भी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है । इसके अलावा कुछ प्राइवेट बैंकों में भी यह अकाउंट खुलवाने की सुविधा है

व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

Leave a Comment