नई दिल्ली (KVS School Admission). हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा शहर के बेस्ट स्कूल से पढ़ाई करे. लेकिन फीस ज्यादा होने की वजह से सबका यह सपना पूरा नहीं हो पाता है. हालांकि केंद्रीय विद्यालय में दाखिला लेकर बच्चे को कम फीस में पढ़ाया जा सकता है. केवी अपनी एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के लिए भी मशहूर है (KVS Online Admission).

KVS School
भारत के विभिन्न राज्यों में केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) के स्कूल हैं. ये स्कूल केंद्रीय सरकार द्वारा चलाए जाते हैं. केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 में एडमिशन हर साल मार्च में शुरू होते हैं. केवीएस से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर चेक की जा सकती है (KVS Official Website).
अगर आपको यह खबर अच्छी लगी है तो हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जरूर जॉइन करें – Click Here
देश में कितने केवीएस हैं?
केंद्रीय विद्यालय की स्थापना 15 दिसंबर 1963 को हुई थी. सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध इन स्कूलों का संचालन भारतीय सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया जाता है. भारत के विभिन्न राज्यों में कुल 1,248 केवी हैं. इनमें 14,35,562 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं. केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की संख्या 44,816 है.
अगर आपको यह खबर अच्छी लगी है तो हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जरूर जॉइन करें – Click Here
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की जानकारी कैसे मिलेगी?
1. एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कहां करें?- kvsonlineadmission.kvs.gov.in
2. एप्लिकेशन स्टेटस कहां चेक करें?- kvsonlineadmission.kvs.gov.in
3. लॉटरी कहां निकाली जाएगी?- विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों की वेबसाइट पर
4. लॉटरी रिजल्ट कहां निकलेगा?- विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के नोटिस बोर्ड पर
5. वेटिंग लिस्ट कहां जारी होगी?- विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के पोर्टल पर
केंद्रीय विद्यालयों में अभी एडमिशन शुरू नहीं हुए हैं जैसे ही शुरु होंगे आपको तुरंत अपडेट कर दिए जाएंगे|
Leave a Comment