Keyboard हम सब ने देखा होगा कि F और J पर एक निशान बना हुआ होता है. असल में ये क्यों बना हुआ है ये किसी ने नहीं सोचा होगा. मगर बता दें कि इसे एक ज़रूरी चीज़ के लिए दिया जाता है. इनके बिना कीबोर्ड को इस्तेमाल करना काफी मुश्किल हो सकता है.
कंप्यूटर के आने से हम सब की लाइफ काफी आसान हो गई है, और फिर सभी लोग लैपटॉप पर शिफ्ट हो गए हैं. हम सालों से लैपटॉप और डेस्कटॉप दोनों के लिए ही कीबोर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर किसी ने लैपटॉप यूज़ न भी किया हो तो देखा तो ज़रूर ही होगा, लेकिन क्या आपने कीबोर्ड पर कभी एक चीज़ नोटिस की है.
दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं F और J पर मौजूद बंप के बारे में. नोटिस कीजिए कि F और J की पर एक उठी हुई डंडी रहती है. बहुत कम लोग जानते होंगे कि इसे कीबोर्ड पर हमारी सहूलियत के लिए ही बनाया गया है.
यह भी जाने
देखें बिना टाइप कर सकें, इसलिए होते हैं ये बंप
दरअसल, कंप्यूटर कीबोर्ड पर F और J कीज पर पाए जाने वाले छोटे उभार या लकीरें यूज़र्स को कीबोर्ड को देखे बिना अपने बाएं और दाएं हाथों को सही जगह पर रखने में मदद करने के लिए होती हैं.
Whatsapp Group me Join करे- Click Here
बीच की रो को होम रो key पोजिशन कहा जाता है. एक बार जब आप अपनी बाईं और दाईं उंगलियों को F और J कीज़ पर रखते हैं, तो बाकी कीबोर्ड तक का एक्सेस काफी आसान हो जाता है.
दो उठी हुई keys पर अपनी उंगलियों के साथ – आपका बायां हाथ A, S, D और F को कवर करता है जबकि दायां हाथ J, K, L और कोलन को कवर करता है, और दोनों अंगूठे तब स्पेस बार पर रहते हैं.
बढ़ती है टाइपिंग स्पीड
अगर हम इन लाइन का इस्तेमाल करके अपने हाथों को सही ढंग से बैलेंस करते हैं तो यह हमारी टाइपिंग स्पीड में भी सुधार करता है और इससे कीबोर्ड का इस्तेमाल करना आसान हो जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Rozgarhub हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Rozgarhub हिंदी|
Leave a Comment