Jodhpur News

Jodhpur (Rajasthan) Burning Man Death LIVE Video जोधपुर में कार में जिंदा जलते युवक का लाइव VIDEO:पत्नी को पीहर छोड़कर घर आ रहा था, कंकाल बाहर निकला

जोधपुर के पास मेगा हाईवे पर यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद अचानक गाड़ी में आग लग गई ओर युवक को बाहर निकलने का समय ही नहीं मिला।

Jodhpur (Rajasthan) Burning Man Death LIVE Video

जोधपुर में दिलदहलाने वाला सड़क हादसा हुआ है। हादसे के बाद युवक कार में फंस गया और जिंदा जल गया। आग से युवक तड़पता रहा, लेकिन उसे बाहर आने का मौका तक नहीं मिला। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद जब युवक को कार से निकालने के प्रयास किए गए तो उसका कंकाल ही बाहर आया। बताया जा रहा है कि युवक पत्नी को उसकी पीहर छोड़कर अपने घर जा रहा था। घटना गुरुवार रात 8 बजे जोधपुर के शेरगढ़ स्थित मेगा हाईवे की है।

टैंकर की टक्कर से इनोवा में लगी आग

जानकारी के अनुसार सोईन्तरा निवासी हड़मत सिंह (24) गुरुवार शाम को पत्नी को छोड़ने कोड़ियासर फतेहगढ़ स्थित पीहर गया था। पत्नी को पीहर छोड़कर वह अपने गांव आ रहा था कि रात करीब 8 बजे सोईन्तरा के निकट मोती जी की प्याऊ के पास खाने के ऑयल से भरे टैंकर ने इनोवा को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि हड़मत सिंह की कार उछलकर सड़क के साइड में गिर गई। कार के गिरते ही उसमें आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि हड़मत सिंह को कार से निकलने का मौका ही नहीं मिला और वह उसमें फंस गया। इस हादसे में बुरी तरह से झुलसने के बाद उसकी मौत हो गई।

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग की लपटें देख कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। 1 घंटे बाद जब आग पर काबू पाया तब तक हड़मत सिंह पूरी तरह से झुलस चुका था। इस हादसे में केवल उसका कंकाल ही बचा।

आग का गोला बन गई कार, वीडियो आया सामने
इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि हड़मत सिंह कार में आग की लपटों से तड़प रहा है। हादसे में कार आग का गोला बन गई। थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि इनोवा कार की नम्बर प्लेट के अनुसार कार पैंपसिंह पुत्र बाबूसिंह राजपूत निवासी काकांणी की है।

मृतक अपनी बुआ के बेटे पेंपसिंह पुत्र बाबूसिंह राजपूत निवासी काकांणी के पेट्रोल पंप पर पिछले 8-10 साल से मुनीम का काम करता था। हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर जब्त कर थाने में रखवाया है।

हड़मत सिंह 1 घंटे तक आग में तड़पता रहा। हादसे में केवल उसका कंकाल ही बचा। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद इंजन में आग लग गई थी।
हड़मत सिंह 1 घंटे तक आग में तड़पता रहा। हादसे में केवल उसका कंकाल ही बचा। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद इंजन में आग लग गई थी।

टक्कर के बाद इंजन में लगी आग

पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद कार के इंजन में आग लग गई थी। हादसे के बाद सोईन्तरा के सरपंच गोविंदसिंह ने पानी का एक टैंकर भिजवाया और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से टैंकर से पानी डालकर रात करीब 9 आग पर काबू पाया गया।

हादसे के बाद मेगा हाईवे के दोनों तरफ जाम लगा गया। बताया जा रहा है कि इसी हाईवे पर 6 महीने पहले 4 जुलाई को भी इस तरह का हादसा हुआ था। 2 ट्रेलर की भिड़ंत के बाद आग लग गई थी और 3 लोग जिंदा जल गए थे।

इनपुट – जेपी गोयल, शेरगढ़

ये भी पढ़ें…

2 सगे भाई समेत परिवार के 4 लड़कों की मौत:शादी के कपड़े खरीदने आए थे बानसूर, जीप से भिड़ी बाइक

रिश्तेदारी में शादी के लिए कपड़े खरीदकर लौट रहे 4 युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। चारों युवक एक ही परिवार के थे। इनमें 2 सगे भाई, 1 ताऊ और 1 चाचा का लड़का था। इन सभी की उम्र 17 से 19 साल तक थी। मामला अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र का है।

Leave a Comment