Tech News

Jodhpur News Death Of Mother नीलगाय से टकराई कार, 3 की मौत:हाईकोर्ट असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहित मां, बेटी ने तोड़ा दम; बनाड़ इलाके में हादसा

जोधपुर में मंगलवार शाम कार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा बनाड़ थाना इलाके के थबुकड़ा में हुआ। कार में 5 लोग सवार थे। हादसे की सूचना के बाद बनाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस का कहना है कि हादसा कार के सामने नीलगाय आने की वजह से हुआ। इसके चलते कार पलट गई। इससे कार सवार महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को श्रीराम हॉस्पिटल पहुंचाया।

बनाड़ थाने के पुलिसकर्मी सहदेव ने बताया हाईकोर्ट के असिस्टेंट रजिस्ट्रार राजेंद्र सिंह अपने परिवार सहित मेड़ता से जोधपुर की तरफ लौट रहे थे। उसी दौरान शाम 6:00 बजे के करीब उनकी कार थाना क्षेत्र के थबुकड़ा गांव की तरफ पहुंची।

कार में असिस्टेंट रजिस्ट्रार का एक पहचान पत्र भी मिला है।
कार में असिस्टेंट रजिस्ट्रार का एक पहचान पत्र भी मिला है।

इस दौरान एक नीलगाय से कार से टकरा गई। अचानक नीलगाय से टकराने की वजह से कार का बैलेंस बिगड़ गया और कार पलट गई। हादसे में कार सवार हाईकोर्ट के असिस्टेंट रजिस्ट्रार राजेंद्र सिंह, उनकी मां और बेटी ही मौत हो गई।

राजेंद्र सिंह की पत्नी और एक अन्य घायल हो गया। एक घायल को भदवासिया हॉस्पिटल रेफर किया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार असिस्टेंट रजिस्टर अपने परिवार सहित मेड़ता से जोधपुर की तरफ जा रहे थे।

यह भी पढ़ें

जयपुर में ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत:अण्डरपास से 15 फीट उछलकर गिरा नीचे, सिर फटने के साथ टूटी हड्डियां

जयपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। अण्डपास पर स्थित रेलवे ट्रैक पर टक्कर लगने से वह 15 फीट नीचे उछलकर गिरा। सिर फटने के साथ उसकी हड्डियां टूटने से मौके पर मौत हो गई। 

Leave a Comment