IPL 2023, GT vs CSK: आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा. आइए हम आपको आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी की डिटेल बताते हैं.
इस आईपीएल सीजन का पहला मैच, 31 मार्च, शुक्रवार के दिन खेला जाएगा और उस मैच से पहले हर साल की तरह आईपीएल के नए सीजन की एक शानदार ओपनिंग सेरमनी भी सेलीब्रेट की जाएगी. आइए हम आपको आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी और पहले मैच की तमाम डिटेल बताते हैं.
आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी की डिटेल
- आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी यानी स्वागत समारोह 31 मार्च, शुक्रवार को पहला मैच शुरू होने से पहले आयोजित किया जाएगा. इस बार आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन से सितारे परफॉर्म करेंगे, इसके बारे में अभी तक कोई पक्की जानकारी तो नहीं है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका मंधाना और तमन्ना भाटिया परफॉर्म कर सकती हैं.
- हालांकि, कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ, टाइगर श्रौफ और अरिजीत सिंह आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर सकते हैं. यह इवेंट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
- आईपीएल 2023 का पहला मैच हार्दिक पांड्या की डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चार बार आईपीएल चैंपियन रह चुकी धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा.
- यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 2 मैच खेले गए हैं और दोनों मैचों में गुजरात ने चेन्नई को क्रमश: 3 और 7 विकेट से मात दी थी.
- पिछले सीजन में गुजरात ने आईपीएल टाइटल जीता था तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल पर 10 में 9वें स्थान पर रही थी. अब देखना होगा कि इस सीजन की शुरुआत कैसी होती है.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
गुजरात टाइटन्स (GT) स्क्वॉड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, राहुल तेवतिया, शिवम मावी, विजय शंकर , अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, यश दयाल, केन विलियमसन, जोशुआ लिटिल, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, के.एस. भरत और मोहित शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) स्क्वॉड: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, सुभ्रांशु सेनापति, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, के भगत वर्मा, मोइन अली, राजवर्धन हैंगरगेकर, शिवम दुबे, दीपक चाहर , महेश ठीकशाना, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, मथीशा पथिराना, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, और अजय मंडल.