IPL 2023 MS Dhoni Retirement: महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर बड़ा खुलासा, ऋषभ पंत समेत दो लोगों को पहले से पता थाभारतीय टीम को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था. धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला था. धोनी के संन्यास को लेकर अब पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बड़ा खुलासा किया है.IPL 2023 MS Dhoni Retirement
भारतीय टीम को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. (Getty)
MS Dhoni Retirement: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दो बार के वर्ल्ड कप विजेता महेंद्र सिंह धोनी हमेशा ही अपने फैसलों से चौंकाने वाले रहे हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने 15 अगस्त 2020 को किया था, जब अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया था. फैन्स और खेल जगत के दिग्गजों को धोनी के इस फैसले से बड़ा झटका लगा था.
मगर अब इसी मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पता चला है कि धोनी के संन्यास के बारे में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर को पहले से पता था. इस बात का खुलासा खुद श्रीधर ने ही किया है.
2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल था आखिरी मैच
महेंद्र सिंह धोनी बतौर कप्तान सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले पहले खिलाड़ी थे. उन्होंने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इसके दो साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब भी अपने नाम किया था. धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला था. श्रीधर के मुताबिक, धोनी ने इसी मैच के दौरान रिटायरमेंट का मन बना लिया था. तब धोनी ने संन्यास लेने के संकेत ऋषभ पंत और श्रीधर को दिए थे.
फील्डिंग कोच श्रीधर ने किया ये बड़ा खुलासा
श्रीधर ने यह खुलासा अपनी किताब ‘कोचिंग बियॉन्ड- माई डेज विद द इंडियन क्रिकेट टीम’ में किया. उन्होंने लिखा, ‘मैं अब यह खुलासा कर सकता हूं कि मैंने जान लिया था कि धोनी ने अपना आखिरी मैच खेल लिया है. भले ही उसने इसका खुलासा नहीं किया था. मैं बताता हूं कि कैसे मुझे यह पता चल गया था. वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के रिजर्व डे की सुबह मैनचेस्टर में ब्रेकफास्ट के समय पहुंचने वाला मैं अकेला व्यक्ति था.’
फील्डिंग कोच ने आगे बताया, ‘मैं कॉफी पी रहा था, तभी एमएस धोनी और ऋषभ पंत अंदर आए. उन्होंने अपना सामान उठाया और मेरे साथ टेबल पर बैठकर मुझे जॉइन किया. तब ऋषभ पंत ने हिंदी में धोनी से कहा, ‘भैया, कुछ लड़के अकेले ही निजी तौर पर लंदन जाने का प्लान बना रहे हैं. क्या आप इंटरेस्टेड हैं?’ तब धोनी ने कहा, ‘नहीं, ऋषभ, मैं अपनी टीम के साथ अपनी आखिरी बस यात्रा को नहीं छोड़ना चाहता.’
खबर यह भी पढ़ें
इस मामले में श्रीधर ने कहा, ‘मैंने इस बातचीत को लेकर किसी से भी कोई बात नहीं की. मैंने उस व्यक्ति (धोनी) के सम्मान को ध्यान में रखते हुए किसी को कुछ नहीं बताया. मैंने रवि शास्त्री या अरुण, यहां तक की मेरी पत्नी को भी कुछ नहीं बताया.’