जोधपुर में खुलेगी देश की दूसरी डिजिटल यूनिवर्सिटी, 2024 तक विश्वविद्यालय का निर्माण पूरा होने की उम्मीद

indias second digital university will open in jodhpur

राजस्थान. डिजिटल इंडिया (Digital India) के सपनों को साकार करने में एक और नई पहल राजस्थान के जोधपुर में की गई है. राजस्थान सरकार की पहल पर जोधपुर में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित संस्थाओं की पहले से मौजूदगी के साथ ही अब डिजिटल यूनिवर्सिटी (digital university) बनने से जोधपुर देश भर में अपनी तरह के खास डिजिटल पॉवर हाउस के रूप में उभरकर अपनी पहचान बनाने की तरफ है. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में (Rajiv Gandhi Fintech Digital University) का वर्चुअल शिलान्यास हो चुका है. इस फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी की शुरूआत 672 करोड़ की लागत से होने जा रही है और यह राजस्थान की पहली और देश की दूसरी डिजिटल यूनिवर्सिटी होगी. राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी का निर्माण मार्च-2024 तक पूर्ण होना निर्धारित है.

अत्याधुनिक इमारतें होंगी आकर्षण का केन्द्र

इस विश्वविद्यालय में मुख्य रूप से अकेडमिक ब्लॉक, वर्कषॉप, गेस्ट हाउस, डीन रेजिडेन्स, फैकल्टी ब्लॉक, नॉन टीचिंग स्टाफ ब्लॉक, हॉस्टल और प्लेग्राउण्ड का निर्माण किया जाएगा. यूनिवर्सिटी में दो एकेडमिक ब्लॉक बनेंगे. इनमें से हर एक अकादमिक ब्लॉक ग्राउण्ड फ्लोर सहित 8 मंजिला होगा. इसमें 20 स्मार्ट क्लासरूम होंगे. तीन मंजिल की वर्कशॉप बनाई जाएगी, जिसमें विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाएं होगी. 9 मंजिल का शिक्षक आवास, 7 मंजिल का गैर शिक्षकों का आवास, तीन मंजिल का निदेशक और डीन का कार्यालय, 9 मंजिल का छात्रावास और 2 मंजिल का गेस्ट हाउस बनाया जाएगा. सभी इमारतें एक सीध में तीन ब्लॉक में होंगी.

ये कोर्स कराएंगे प्रोवाइड

प्रदेश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी (digital university) में एक साथ 31 पाठ्यक्रम संचालित होंगे, जो मुख्यतया फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से संबंधित होंगे. यूनिवर्सिटी में मुख्य रूप से फाइनेंस की ही पढ़ाई होगी. इन पाठ्यक्रमों से हर साल में 4 हजार विद्यार्थी कोर्स करके निकलेंगे. फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी में सर्टिफिकेट कार्यक्रम एक साल, स्नातकोत्तर कार्यक्रम 2 साल और स्नातक कार्यक्रम 3 से 4 साल तक के होंगे. हर क्लास में 30 से 60 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. हर साल 10 विद्यार्थी पीएचडी करके निकलेंगे.

Indian Airforce Apprentice Recruitment 2023 इंडियन एयर फोर्स नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, संपूर्ण जानकारी यहां देखें 

जोधपुर गैस ब्लास्ट को लेकर जन आक्रोश मार्च:काले झंडे लहराकर मांगा पीड़ितों का हक, कई जिलों से लोग पहुंचे


WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top