रक्षा मंत्रालय आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज ने ग्रुप सी सिविलियन (फायरमैन) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है व ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज, उड़ीसा ने फायरमैन के 15 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके लिए 10वीं कक्षा पास इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन भरके दिए गए पते पर भेज सकते हैं। 10वीं पास उमीदवारों के लिए भारतीय सेना मे भर्ती होने का यह सुनहरा अवसर है। इस तरह की भर्ती मे काम्पिटिशन भी कम रहता है।
महत्वपूर्ण तारीख: एयर डिफेंस कॉलेज में फायरमैन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 28 अकतूबर 2023 से शुरू होंगे व आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 दिसम्बर (आवेदन शुरू होने के 45 दिन) है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन व आवेदन फॉर्म नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
आयु सीमा: आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज में फायरमैन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तारीख यानि 11 दिसंबर 2023 से की जाएगी। आयु सीमा मे केटेगरी अनुसार नियत छूट भी दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता: आर्मी डिफेन्स कॉलेज मे फायरमैन पदों पर भर्ती के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास मांगी गई है। इसके अलावा उम्मीदवार को शारीरिक रूप से फिट होना अनिवार्य है।
फिज़िकल टेस्ट: आर्मी डिफेन्स कॉलेज मे फायरमैन पदों पर भर्ती के लिए छाती 81.5 सेंटीमीटर बिना पुलाव व पुलाव के साथ 85 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की ऊंचाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए व वजन कम से कम 50 किलोग्राम होना चाहिए।
इस भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके अंदर उम्मीदवार को 63.5 किलो वजन उठाकर 96 सेकंड में 183 मीटर दूर जाना होगा। इसके अलावा 2.7 मीटर चौड़े गड्ढे को खुदगर पर करना होगा व 3 मीटर ऊंची चलांग लगानी होगी।
पे स्केल: आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज में फायरमैन के लिए पे स्केल लेवल 2 का रहेगा जो19900 से 63200 पे स्केल है।
आवेदन कैसे करें: आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज में फायरमैन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र भर के उसके साथ निम्नलिखित दस्तावेज लगाने होंगे व नीचे दिए गए पते पर 11 दिसम्बर 2023 से पहले भजने होंगे।
- डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ जैसे दसवीं पास मार्कशीट।
- अन्य हायर एजुकेशन क्वालीफिकेशन की मार्कशीट
- जाती प्रमाण पत्र जैसे एससी, एसटी, ओबीसी अटेस्टेड कॉपी
- रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट की कॉपी लगानी होगी
- एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट यदि है तो वह भी साथ में लगाएं
- एक्स सर्विसमैन के लिए आर्मी डिस्चार्ज सर्टिफिकेट
- कैरक्टर सर्टिफिकेट जो सरपंच या गजेटेड ऑफिसर से इशू किया गया हो
- दो पासपोर्ट साइज फोटो जो गैजेट ऑफिसर से अटेस्टेड हो वह लगाने होंगे
- आधार कार्ड की कॉपी लगानी होगी
- एक सेल्फ एड्रेस एनवेलप जिस पर ₹40 की स्टांप लगी हो वह भी एप्लीकेशन के साथ लगाएं
आवेदन भेजने का पता: आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज में फायरमैन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र भर के इस पते पर भेजे जा सकते हैं:
“The Commandant, Army Air Defence College, Golabandha (PO), Ganjam (District), Odisha- 761052“
आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज में फायरमैन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें
Army Air Defence College Fireman Notification and Application Form Link– Click Here
Leave a Comment