govt Yojana

DD Free Dish Channel List: अब आप फ्री में देख सकेंगे 100 से भी ज्यादा टीवी चैनल, नहीं देना होगा कोई चार्ज

यहाँ आपको मिलेगा फ्री डिश टीवी चैनल लिस्ट 2023 फ्रीक्वेंसी लिस्ट के साथ। अगर आप DD Free Dish Channel List (direct to home) सर्विस का उपयोग करते है तब DD Free Dish Channel List की जानकारी जरूर होनी चाहिए। समय समय पर चैनल नंबर एवं उसकी फ्रीक्वेंसी चेंज होती रही है। इसलिए यहाँ आपको dd free dish tv में मिलने वाले सभी channel की जानकारी with number बताया गया है। DD Free Dish Channel List की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई हैं।

DD Free Dish Channel List

DD Free Dish Channel List 1 April 2023

DTH Channel का प्रसार भारत ने लगभग 167 आधिकारिक नए चैनलों को अपडेट किया है। DD Free Dish Channel List इसके साथ-साथ 48 रेडियो चैनल भी शामिल है। आज हम आपको टीवी चैनलों के बारे में बताने जा रहे हैं। भारत में लगभग 43 मिलियन परिवार DD free Dish DTH Service का प्रयोग किया जा रहा हैं। DD Free Dish Channel List भारतीयों के लिए एक सबसे महत्वपूर्ण मनोरंजन का साधन है जो भारतीय बिना पैसे दिए मनोरंजन करना चाहते हैं। ऐसी नई-नई जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे।

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों,योजनाओं,नए सरकारी नियमों की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं – Yes / No

DD free dish channel list 2022 Overview

Article Name DD Free Dish Channel list 2023
DD DTH Launch 2004
कुल यूजर 43 Million in India
Category Entertainment/DD Free Dish Channel List
Release in 1st April 2023
Year 2023

DD Free Dish Channel Numbers/Dish TV Free Channel List Without Recharge

DD Free Dish () प्रसार भारत में 2004 में शुभारंभ हुआ था। DD free dish channel list 2022 एक ऐसी फ्री डायरेक्ट टू होम सर्विस है। जिसका कोई मासिक सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं है। यह अपने सब्सक्राइबर को फ्री कई सारे टीवी चैनलों का एक्सेस करवाती है, हालांकि पूरे सेट अप का कुल मूल्य ₹2000 के लगभग आता है। इस पूरे सेटअप में आपको सेट टू बॉक्स (STB), डिश एंटीना और पूरा सेटअप प्राप्त होता है। (DD Free Dish Channel List) Free dish direct to home सर्विस है।

जिसका लगभग पूरे भारत में 43 मिलियन सब्सक्राइब हैं जो की सबसे उच्च सब्सक्राइबर होते हैं। प्रसार भारती ने पिछले वर्ष यह घोषणा की थी, कि वह 1 अप्रैल 2023 को नए टीवी चैनल नंबर का शुभारंभ करेंगी। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से dd free dish channel कंपलीट लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं

डीडी फ्री डिश चैनल लिस्ट 2023 mpeg2 फ्रीक्वेंसी लिस्ट के साथ

Frequency System Channel Number Channel Name
11090 V 29500 0001 DD News
11090 V 29500 0002 DD National
11090 V 29500 0003 DD Retro
11090 V 29500 0004 DD Kisan
11090 V 29500 0005 Zee Anmol
11090 V 29500 0006 DD Bangla
11090 V 29500 0007 DD Chandana
11090 V 29500 0008 DD Girnar
11090 V 29500 0009 DD Kashir
11090 V 29500 0010 ABZY Movies
11090 V 29500 0011 DD Arun Prabha
11090 V 29500 0012 B4U Movies
11090 V 29500 0013 Aaj Tak Tez
11090 V 29500 0014 India News
11090 V 29500 0015 Dhinchaak
11090 V 29500 0016 Big Magic Ganga
11090 V 29500 0017 DD Shilong / Meghalaya
11090 V 29500 0018 DD Imphal / Manipur
11170 V 29500 0019 Manoranjan Grand
11170 V 29500 0020 DD Oriya
11170 V 29500 0021 DD Podhigai
11170 V 29500 0022 DD Punjabi
11170 V 29500 0023 DD Sahyadri
11170 V 29500 0024 DD Yadagiri
11170 V 29500 0025 DD Malayalam
11170 V 29500 0026 Lok Sabha

Life Time Free Dish TV Channel List/DD Free Dish Channel List

Free Channels on Dish अगर आप डीटीएच का रिचार्ज कराते-कराते परेशान हो गए हैं तो आपके लिए राहत मिलने वाली है। आपको देश में टीवी चैनल देखने के लिए कोई रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा DD Free Dish Channel List और सेट टॉप बॉक्स खरीदने की भी जरूरत नहीं होगी। मोदी सरकार ने फ्री राशन स्कीम के बाद आपको फ्री टीवी देखने का भी मौका देगी।

हाल ही में केंद्र सरकार ने ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट और नेटवर्क डेवलपमेंट (BIND) को मंजूरी दे दी है। इस स्कीम के तहत आपको सरकार की ओर से फ्री डीडी डिश (DD Free Dish Channel List) दी जाएगी। सरकार का इरादा 8 लाख फ्री डिश टीवी बांटने का है। इसके जरिए आप बिना कोई खर्च किए टीवी देख पायेंगे।

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों,योजनाओं,नए सरकारी नियमों की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं – Yes / No

सरकार इस योजना पर 2539 करोड़ होगा खर्च

फ्री डिश स्कीम के तहत भारत सरकार को 2539 करोड़ रुपये खर्च कर सरकार दूरदर्शन और रेडियो के इंफ्रास्ट्रक्चर को मॉर्डन बनाना चाहती है।DD Free Dish Channel List सरकार ने इस स्कीम को साल 2025-26 तक के लिए जारी किया है। इस स्कीम की मदद से 80 फीसदी से अधिक जनसंख्या तक रेडियो की आवाज और डीडी के चैनल पहुंच सकेंगे।

डीटीएच फ्री चैनल देखने के लिए ऐप कैसे इनस्टॉल करें और एक्टिवेट करें

  • डीटीएच फ्री चैनल देखने के लिए सबसे पहले आपको जिओ टीवी ऐप को डाउनलोड करना है।
  • इसके बाद में अपने जिओ टीवी एप में अपना जिओ का मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिससे जियोटीवी ऐप के अंदर दर्ज करना है।
  • अब नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपके मोबाइल पर जिओ टीवी के सभी एचडी चैनल दिखाई देंगे।
  • जियोटीवी हिंदी और अंग्रेजी सहित 15 भाषाओं (DD Free Dish Channel List) में उपलब्ध है।
  • इसमें आप लाइव टीवी देखने के साथ-साथ किसी भी टीवी प्रोग्राम की रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
  • इस प्रकार फ्री में आप डीटीएच टीवी चैनल देख सकते हैं।
Official Website prasarbharati.gov.in
Telegram Channel Link
WhatsApp Group Link

डीडी फ्री डिश पर कौन कौन से चैनल आने वाली है?

मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर फ्री डिश में आप 250 से ज्यादा चैनल्स (Free Dish Channels) देख सकते हैं। इसमें आपको दूरदर्शन (Doordarshan) के सभी चैनल्स के साथ कई पेड चैनल्स भी मुफ्त में मिलेंगे।

डीडी फ्री डिश पर सारे चैनल कब आएंगे?

डीडी फ्री डिश की लेटेस्ट अपडेट यह है, कि जल्द ही आपको जो पहले चैनल आते थे अब नहीं आते हैं जनवरी 2023 में वह सभी चैनल आपको देखने को मिल सकते हैं क्योंकि ऐसा अपडेट आता रहता है लेकिन आपको अपने सेटअप बॉक्स को स्कैन करना अनिवार्य है।

डीडी फ्री डिश पर न्यू चैनल कब आएंगे 2023?

डीडी फ्रीडिश MPEG-4 DTH पर एक अप्रैल 2023 से नए चैनल्स का अपडेट जारी कर दिया गया हैं।

फ्री डिश में सारे चैनल कैसे देखें?

बस करना होगा ये काम आपको बता दें, कि इस DD Free Dish लेने पर आपको 100 से ज्यादा चैनल फ्री में एक्सेस करने को तो मिल जाएंगे लेकिन इसके लिए आपको अपने घर में DD Free Dish को लगवाना पड़ेगा। आपको इस डिश को, सेट-टॉप बॉक्स को और ऐक्सेसरीज को खरीदना होगा और ऐसा करने के बाद ही आप फ्री चैनल्स का मजा उठा सकेंगे।

Leave a Comment