साइबर ठग अब हाइटेक होते जा रहे हैं। हैंडीक्राफ्ट व्यापारी के साथ हुई 16 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी भी इसी का नतीजा है। व्यापारी को मेटा ऑप्शन वेबसाइट पर निवेश कर कई गुना रिटर्न दिलाने के नाम पर रुपये ऐंठ लिए। दरअसल, इसकी शुरुआत उस दौर से हुई जब टीवी पर दिखाई जाने वाली सामग्री फोन पर आर्डर कर बुक कराई जाती थी।
साइबर ठग इसमें से सामग्री निकालकर उसमें पत्थर व अन्य सामग्री भर देते। इसके बाद कौन बनेगा करोड़पति, डेबिट व क्रेडिट कार्ड से रुपये निकालने जैसे कई तरीके अपना लिए।
एक्सपर्ट गौरव रावल ने बताया बीते 10 सालों में साइबर का ट्रेंड बदला है। शहर में एक दिन में 100 से ज्यादा ऑनलाइन ठगी होती है। इन ठगी के मामले में कई तो लोग खुद ही नहीं समझ पाते, कुछ में रुपये कम होते हैं तो उनकी शिकायत साइबर सेल या पुलिस तक नहीं पहुंचती। इस तरह साल में करीब 30 हजार से ज्यादा मामले होते हैं।
हालांकि साइबर हेल्पलाइन 1930 पर 5000 मामले ही पहुंचते हैं। वहीं पुलिस साल में 300 मामले ही दर्ज करती है। इनमें भी रुपयों की रिकवरी 1 प्रतिशत होती है। वह भी तब, जब पीड़ित ठगी के 48 घंटे के अंदर शिकायत करें और पुलिस व साइबर हेल्पलाइन की मदद लें।
इन तरीकों से सावधान रहें, बनाते हैं ठगी का शिकार
- कौन बनेगा करोड़पति में करोड़ों की लाॅटरी जीतने के नाम पर रुपये ट्रांसफर कराते हैं।
- ऑनलाइन सामग्री बुक करने के बाद डिलीवरी लेते समय निकलते थे पत्थर व कागज।
- सोना बेचने के नाम पर बुलाते थे और फिर लूट लेते थे।
- डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड का ओटीपी मांगकर।
- एनीडेस्क मोबाइल डाउनलोड कराकर।
- मोबाइल पर लिंक भेजकर।
- गूगल पर अस्पताल, बैंक, जोमेटो व अन्य हेल्पलाइन नंबर की लिंक मदद करने के नाम पर।
- क्यूआर कोड से रुपए मांगकर।
- आर्मी अफसर बनकर रुपये।
- निवेश के नाम पर कई गुना रिटर्न का लालच देकर।
- क्रिप्टो में निवेश के नाम पर।
- शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर।
- व्यापारियों को विदेश से माल भेजने के नाम पर।
- वाट्सएप कॉल कर अश्लील फोटो वीडियो रिकाॅर्ड कर ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठना।
- बिजली बिल नहीं भरे होने और कटने का डर दिखाकर ठगी।
- कोरोना में मास्क व इंजेक्शन भेजने के बहाने।
निवेश और विश्वास के नाम पर गंवाए 16.50 करोड़…
महिला के इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी
कुछ दिन पहले स्कूल शिक्षिका को निवेश का झांसा दिया और 100 से ज्यादा ट्रांजेक्शन करवा 50 लाख रुपए की ठगी कर ली। मामले में देवनगर थाने में केस दर्ज है। अब तक ना तो आरोपियों का पता चला और ना ही उनके रुपए वापस मिल सके।
विदेशी महिला के झांसे में आकर ठगे
20 दिन पहले 31 साल के सूरजप्रकाश गुर्जर ने भगत की कोठी थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि सोशल मीडिया पर दोस्ती लंदन की विक्टोरिया से हुई। दोनों वाॅट्सऐप पर चैटिंग करने लगे।
कुछ दिन पहले विक्टोरिया ने इंडिया घूमने की इच्छा जताई। 14 नवंबर को किसी अन्य महिला ने फोन कर बताया कि आपकी फ्रेंड विक्टोरिया न्यू दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ी है। वहां पर उसे रोक लिया है। इस तरह अलग-अलग तरीके से 7 लाख रुपए से अधिक ठगी कर ली।