दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है –
सात्विकसाईराज व चिराग ने जीता स्विस ओपन 2023 का युगल खिताब
भारत के शीर्ष रैंक के युगल खिलाड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) ने स्विस ओपन 2023 का युगल खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने चाइनीज खिलाड़ियों को हराते हुए अपना पहला खिताब जीता है।
स्विस ओपन 2023 युगल खिताब के फाइनल मैच का विवरण
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारतीय खिलाड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी और चीन के खिलाड़ी रेन जियांग (Ren Xiang) और तांग यूयांग (Tang Qiang) के बीच खेला गया। 54 मिनट तक चले इस मैच में भारतीय युगल ने चीन के खिलाड़ियों को 21-19, 24-22 से हराया।
स्विस ओपन के बारे में
यह एक वार्षिक बैडमिंटन टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन स्विट्जरलैंड में किया जाता है। स्विस ओपन का आयोजन 1955 से किया जा रहा है और 2007 से यह BWF सुपर सीरीज टूर्नामेंट में से एक बन गया। इसके बाद वर्तमान तक यह BWF वर्ल्ड टूर सुपर 300 इवेंट है।
स्विस ओपन 2023 को प्रायोजन कारणों से ‘योनेक्स स्विस ओपन 2023’ के रूप में जाना जाता है। इसका आयोजन 21 से 26 मार्च 2023 तक सेंट जैकब शैल (St. Jacob’s shell) में किया गया। इस टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि $210,000 थी।
विश्व बैकअप दिवस 2023
विश्व बैकअप दिवस (World Backup Day) 31 मार्च को मनाया जाता है। बदलते युग के साथ अधिकतर कार्य डिजिटल फॉर्मेट में हो गया है, ऐसे समय में यह दिवस हमें अपने डिजिटल दस्तावेजों की रक्षा करने के बारे में सचेत करता है। इस दिवस का मुख्य लक्ष्य उपयोगी डेटा का बैकअप तैयार रखने के लिए प्रेरित करना है।
हार्डवेयर फेलियर, सॉफ्टवेयर करप्शन, साइबर अटैक और भी कई कारणों से डेटा को नुकसान पहुँच सकता है। अतः किसी भी व्यक्ति या कंपनी के लिए डेटा की सिक्योरिटी और बैकअप बेहद अहम हो जाता है। डेटा को सुरक्षित रखने के कई तरीकें हैं। यह दिवस इन तरीकों से डेटा को सुरक्षित करने की याद दिलाता है।
इस दिवस का इतिहास
एक हार्ड ड्राइव कंपनी ‘मैक्सटर (Maxtor)’ ने वर्ल्ड बैकअप मंथ के रूप में इस दिवस की शुरुआत की थी। बाद में इस कंपनी को सीगेट टेक्नोलॉजी द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया था।
अंतर्राष्ट्रीय ड्रग चेकिंग दिवस
वर्ष 2017 से एक वार्षिक कार्यक्रम के रूप में 31 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय ड्रग चेकिंग दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को नशीली दवाओं के प्रभावों के बारे में जागरूक करना और इन दवाओं से होने वाले खतरों और नुकसान को कम करने वाले उपकरणों के बारे में शिक्षित करना है।
इस अवसर पर लोगों को दुनिया भर में उपलब्ध दवा जाँच सेवाओं और संगठनों से अवगत कराया जाता है ताकि समय रहते लोग इन दवाओं से संबंधित नुकसान से बच सकें। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया कि वर्ष 2017 में लगभग 11 मिलियन से अधिक लोगों की मौत नशीली दवाओं के दुरूपयोग से हुई थी।
इस दिवस के अलावा ‘अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस’ 26 जून को मनाया जाता है। इसे पहली बार वर्ष 1989 में मनाया गया था। इसका उद्देश्य नशीली दवाओं के गैरकानूनी इस्तेमाल और अवैध तस्करी को रोकना है।
INS सुमेधा ने की अल्जीरिया की यात्रा
स्वदेश निर्मित स्टेल्थ अपतटीय गश्ती पोत ‘INS सुमेधा’ ऑपरेशनल टर्न अराउंड के लिए पोर्ट अल्जीयर्स पहुँचा। यह पोर्ट अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस है। INS सुमेधा की यह यात्रा भारतीय नौसेना की मैत्रीपूर्ण समुद्री देशों तक पहुँच को भी दर्शाती है।
INS सुमेधा की इस यात्रा का उद्देश्य भारत और अल्जीरिया के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों की सेनाओं के मध्य समुद्री सहयोग और अंतरसक्रियता को बढ़ावा दिया गया। इस यात्रा में दोनों देशों की नौसेनाओं ने क्रॉस डेक यात्राओं, सांस्कृतिक यात्रा से सर्वोत्तम प्रथाओं और प्राप्त अनुभवों को साझा किया।
INS सुमेधा के बारे में:
यह भारतीय नौसेना का तीसरा सरयू श्रेणी का गश्ती पोत है। इस पोत को स्वदेशी रूप से गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा डिज़ाइन और निर्मित किया गया है। INS सुमेधा को गोवा शिपयार्ड में 21 मई, 2011 को लॉन्च किया गया था और 11 मार्च, 2014 को यह पोत भारतीय नौसेना का हिस्सा बन गया।
इस पोत को अत्याधुनिक हथियार और सेंसर से लैस किया गया है। एक उन्नत लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर को ले जाने में सक्षम इस पोत को विशेष रूप से समुद्री डकैती रोधी गश्त, एस्कॉर्ट मिशन और निगरानी आदि जैसे कार्यों के लिए तैनात किया जाता है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023
इस वर्ष के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। IPL 2023 का पहला मुकाबला टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस लीग में कुल 10 टीमें भाग ले रही है। प्लेऑफ़ और फाइनल मैच के अलावा इन 10 टीमों के बीच कुल 70 मैच खेले जाएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का शीर्षक प्रायोजक (title sponsor) ‘TATA’ है। टाटा समूह वर्ष 2022 से 2027 तक आईपीएल का टाइटल प्रायोजक रहेगा।
इंडियन प्रीमियर लीग का इतिहास
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सदस्य ललित मोदी ने क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की स्थापना की थी। लीग के पहले संस्करण का आयोजन 2008 में किया गया था। इस लीग का आयोजन हर साल अप्रैल और मई महीने में किया जाता है।