latest news

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती में हुआ बदलाव; पहले देनी होगी कॉमन परीक्षा, जल्द होंगे रजिस्ट्रेशन शुरू

नमस्कार दोस्तों, इंडियन आर्मी द्वारा अग्निवीर भर्ती को लेकर बड़ी जानकारी आई है। भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। आर्मी द्वारा नोटिफिकेशन और वीडियो जारी करके इस सबंध में सुचना दी गई है। अब आवेदकों को ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) टेस्ट देना होगा, इसके बाद ही सेना में भर्ती हो सकते है। पहले यह CEE टेस्ट होगा इसके बाद फिजिकल टेस्ट, और फिर मेडिकल टेस्ट होगा।

Agniveer CBT Demo Test CBT Demo
changes in indian army agniveer recruitment

changes in indian army agniveer recruitment

पहले यह थी चयन प्रक्रिया

इंडियन आर्मी द्वारा पहले फिजिकल टेस्ट होता था, इसके बाद मेडिकल टेस्ट होता था और अंत में आवेदकों को परीक्षा देनी होती थी। अब आर्मी द्वारा इस प्रक्रिया को बदल दिया गया था। अब 2023 में सबसे पहले आवेदक को CEE टेस्ट पहले देना होगा।

इंडियन आर्मी द्वारा सम्पूर्ण भारत में 200 स्थानों पर अप्रैल 2023 में कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) परीक्षा होगी। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फरवरी 2023 में शुरू हो जायेंगे, बहुत जल्द ही इस सबंध में भी आर्मी द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा। ये भर्ती रजिस्ट्रेशन फॉर्म 1 माह के लिए ओपन रहेंगे।

Important Dates

Event Date
Army Agniveer Notification Mid February 2023
Apply Start Check ARO Wise Notification
Last Date to Apply Varies ARO Wise (Check Notification)
Bharti Rally Date Start From April/ May 2023
Army Agniveer Joining Dec. 2023

कैसें करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। यहाँ आपको अग्निपथ का विकल्प दिखाई देगा, उसके सब मेनू में user registration के विकल्प पर क्लिक करे। अब आवेदक अपने आधार कार्ड या दसवीं की मार्कशीट के द्वारा रजिस्ट्रेशन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक को अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके, फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे। इस तरह आप अपना फॉर्म सफलता पूर्वक जमा कर सकते है।

टेस्ट पहले करने का क्या फायदा है?

आर्मी द्वारा जारी इस नई प्रक्रिया के द्वारा अब प्रशासन को कम लागत लगेगी। इसके अलावा आवेदकों को भी एग्जाम के द्वारा अगले चरण की प्रक्रिया के लिए वक्त मिल जायेगा। आर्मी द्वारा पहले अलग अलग जिलों के लिए अलग अलग परीक्षा का आयोजन करना पढता था लेकिन अब सम्पूर्ण भारत के लिए एक ही परीक्षा होगी। अब तक 19000 अग्निवीरों की जॉइनिंग हो चुकी है और आगामी सप्ताहों में 21,000 और अग्निवीर जॉइन करेंगे।

Post Name Qualification
Agniveer (GD) 10th Pass with 45 % Marks
Anniveer (Technical) 12th with Non-Medical
Anniveer (Technical Aviation & Ammunition Examiner) 12th Pass/ ITI
Agniveer Clerk/ Store Keeper (Technical) 12th Pass with 60% Marks
Agniveer Tradesman (10th Pass) 10th Pass
Agniveer Tradesman (8th Pass) 8th Pass
Army Agniveer 2023 Short Notice Short Notice
Agniveer CBT Demo Test CBT Demo
Agneepath Army Recruitment 2022 Apply Online (Soon) Apply Online

interesting gk question in hindi : कौन सा जीव अपने जीभ से नहीं बल्कि पैरों से स्वाद लेता है, आपके Gk में है दम तो इसका दें सही जवाब?

Rajasthan High Court LDC Rejected Application Form List हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती में रिजेक्टेड फॉर्म की एक और लिस्ट जारी यहां से चेक करें

Leave a Comment