Ashok Gehlot Budget Roadways Bus Ticket एक अप्रैल से महिलाओं का रोडवेज में लगेगा आधा किराया:छूट का फायदा केवल साधारण श्रेणी की बसों में मिलेगा ; एक अप्रैल से लागू होगा
राजस्थान में महिलाओं को एक अप्रैल से रोडवेज बस में आधा किराया देना होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट में भाषण में महिलाओं को किराये में 50 फीसदी की छूट देने की घोषणा की थी, जो अगले महीने से लागू होगी। हालांकि 50 फीसदी की छूट केवल साधारण श्रेणी की बसों में ही मिलेगी। एसी, स्लीपर कोच या स्टार लाइन बसों में महिलाओं को पहले की तरह 30 फीसदी की ही छूट मिलेगी। राजस्थान रोडवेज प्रशासन की ओर से भेजे गए इस प्रस्ताव को आज मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है।
वर्तमान में राज्य में रोडवेज की ओर से महिलाओं को किराये में 30 फीसदी की छूट दी जाती है। ये छूट राजस्थान की सीमा के अंदर दी जाती है, जो सभी श्रेणी एसी, स्लीपर, स्टार लाइन में मिलती है। मुख्यमंत्री ने पिछले महीने जब बजट पेश किया तो उसमें इस छूट की सीमा को 30 से बढ़ाकर 50 फीसदी करने की घोषणा की।
हालांकि 50 फीसदी किराया केवल राजस्थान सीमा में और साधारण श्रेणी की बस में यात्रा करने पर मिलेगा। अगर कोई महिला एसी बस या दूसरी श्रेणी (साधारण श्रेणी से ऊपर) की बस में सफर करती है तो उसे पहले की तरह 30 फीसदी ही छूट मिलेगी।
3.50 करोड़ रुपए का आएगा भार
राज्य में किराये में छूट बढ़ाने पर इसका भार रोडवेज पर आएगा। रोडवेज को हर साल 3.50 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ेगा। हालांकि इस घाटे की भरपाई राज्य सरकार अपने सरकारी कोष से करेगी। आपको बता दें कि राज्य में वर्तमान में करीब केवल 3300 बसों का संचालित किया जा रहा है। इसमें सभी श्रेणी की बसें शामिल है।
अगर आपको यह खबर अच्छी लगी है तो हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जरूर जॉइन करें – Click Here
Leave a Comment